Search

कोडरमा: ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत

Koderma: ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत आज गुरुवार के दिन कर दी गई है. जहां ध्वजाधारी धाम आश्रम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी महराज व कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने मेला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, नगरपंचायत निवर्तमान अध्यक्ष कांति देवी, भाजपा नेत्री जूही दासगुप्ता, मेला संयोजक मनोज कुमार झुन्नू, प्रमोद विश्वकर्मा, सुनील यादव, अशोक यादव, मनीष कुमार, राजेश सिंह, गोपाल यादव व मौजूद थे. आपको बता दें कि शिवरात्रि के मौके पर हर वर्ष ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. जहां लगभग 50 हजार से ज्यादा शिव भक्त 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर विराजमान भगवान शिव को जलाभिषेक करते है. और मन्नतें मांगते हैं. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-a-trailer-carrying-firecrackers-caught-in-the-grip-of-high-tension-wire-was-set-ablaze/36472/">धनबाद:

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर हुई खाक [caption id="attachment_36486" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-7-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत[/caption]

मेला को लेकर प्रशासन के व्यापक इंतजाम

वहीं शिवरात्रि मेला को लेकर जिला प्रसाशन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया है. यहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है. मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब, एसडीओ मनीष कुमार भी आज यहां पहुंचे. और मेला में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी व मेला कमिटी के सदस्यों को व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गये. इस मौके पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ अशोक कुमार, सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ शरद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई सुरेंद्र यादव, बालेश्वर यादव व अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-covid-vaccination-optional-or-compulsory-important-things-to-know/36458/">बेरमो:

कोविड वैक्सीनेशन ऑप्शनल या कंपलसरी ? जाने जरूरी बातें… [caption id="attachment_36485" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-6-4.jpg"

alt="ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत" width="600" height="400" /> ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp