Search

कोडरमा: तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

Koderma: कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना जयनगर के कंदरहपड़ी पंचायत के खेडोबर की है. मिली जानकारी के अनुसार काजू कुमार यादव और गोविंद कुमार यादव दोनों घंघरी स्थित एक पुराने तालाब में नहाने गये थे. इसी क्रम मे डूबने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों खेडोबर के निवासी थे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं   
जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. जल्द ही इसकी सूचना जयनगर पुलिस को दी गयी. इसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. जयनगर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. सूचना मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित यादव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें-  ममता">https://lagatar.in/mamtas-answer-to-modi-government-if-the-center-clears-the-dues-then-tax-on-petrol-and-diesel-will-not-be-taken-for-five-years/">ममता

का मोदी सरकार को जवाब, अगर केंद्र बकाया क्लियर कर दे तो पांच साल तक नहीं लेंगे पेट्रोल-डीजल पर टैक्स
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp