Search

कोडरमा : सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज की वैक्सीनेशन शुरू

Koderma :   कोडरमा के सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन की आज से शुरू किया गया. सदर अस्पताल के कोविड वैक्सीन सेशन सेंटर पर दन्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने दूसरे डोज की वैक्सीन लेकर वैक्सीनेशन की शुरुआत किया. इसे भी पढ़ें - भारतीय">https://lagatar.in/indian-air-force-vacancies-for-255-posts-apply-quickly/26815/">भारतीय

वायुसेना ने 255 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

यह टीका बहुत ही सुरक्षित है- शरद

डॉ शरद कुमार ने बताया कि यह टीका बहुत ही सुरक्षित है. पहले टीके के बाद भी कोई परेशानी नहीं हुई थी और दूसरे टीका लेने के बाद भी वह अब तक बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. इसे भी पढ़ें -SC">https://lagatar.in/sc-refuses-to-consider-the-old-verdict-on-the-dharna-against-the-caa-in-shaheen-bagh/26814/">SC

का शाहीन बाग में CAA के खिलाफ धरने को लेकर पुराने फैसले पर विचार करने से इनकार

पहले डोज में कुल 139 स्वास्थ्यकर्मियों ने लिया था टीका

आज कुल 14 स्वास्थ्यकर्मी को सदर अस्पताल में दूसरे डोज़ का टीका दिया जा चुका है. ज्ञात हो की 16 जनवरी को सदर अस्पताल में कुल 59, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 80 सहित जिले में कुल 139 स्वास्थ्यकर्मी को प्रथम चरण का प्रथम डोज़ दिया गया था. उन सभी को अपने-अपने सेशन साइट पर दूसरे डोज़ का टीका दिया जाना है. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-has-proud-of-indira-and-rajiv-gandhis-sacrifice-said-modi-ji-sells-dreams-people-are-angry/26804/">राहुल

को इंदिरा व  राजीव गांधी के बलिदान पर गर्व, कहा, मोदी जी बेचते हैं सपने, लोगों में गुस्सा है 

पहले डोज के 28 दिन के बाद दूसरे डोज की ले वैक्सीन

सिविल सर्जन डॉक्टर ए.बी प्रसाद ने बताया कि वैसे फ्रंड लाइन हेल्थ वर्कर जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज ले लिये है. और उनका 28 दिनों की अवधि पूरी हो चुकी है. वैसे सभी फ्रंड लाइन हेल्थ वर्कर दूसरे डोज का वैक्सीन ले सकते है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-anganwadi-center-built-in-place-of-virkhod-baby-squeak/26810/">हजारीबाग

: विरखोद वाले स्थान पर बनाया आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चे हलकान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp