Search

कोडरमा : मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें और टीका लगवायें : डॉ मनोज

Koderma : जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि कोरोना जांच में 9 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें ट्रू नेट जांच में 5 एवं एंटी जेन जांच में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही 499 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन एवं डीसीएचसी में 8 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वहीं दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 152 मरीज स्वस्थ हो गये. जिले में कुल सक्रिय मामले 507 हैं. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि लोग मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें और टीका लगवायें. इसे भी पढ़ें - रॉकेट">https://lagatar.in/rocket-engineering-expert-s-somnath-appointed-new-isro-chief/">रॉकेट

इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट एस सोमनाथ बने नये ISRO चीफ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp