Search

कोडरमा: अच्छी सोच व इच्छा के साथ पंचायत के लिए कार्य करें: उपायुक्त आदित्य रंजन

Koderma:  मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कोडरमा जिला के सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आय़ोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त आदित्य रंजन मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त आदित्य रंजन और जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में आप लोगों की अहम भूमिका होती हैं, लेकिन योजना की जानकारी के अभाव होने के कारण योजना के क्रियान्वयन में काफी दिक्कतें आती है, इसलिए योजनाओं की जानकारी देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. योजना की जानकारी प्राप्त कर आप अपने गांव व पंचायत में योजना को लागू करें. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/the-government-could-not-give-even-a-single-hockey-ball-when-narendra-saini-who-was-honored-with-the-dronacharya-award-was-in-pain/">एक

अदद हॉकी गेंद तक नहीं दे सकी सरकार…जब द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित नरेंद्र सैनी का छलका दर्द

विकास में मुखिया की अहम भूमिका-डीसी

उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा, आवास, मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत कई योजनाओं में मुखिया की बहुत अहम भूमिका होती है, इस कार्यशाला के माध्यम से जिला प्रशासन फाइल वर्क के साथ-साथ ऑनलाइन कार्यप्रणली से अवगत करा रहा है, ताकि आने वाले समय में होने वाले बदलाव और काम करने में आपलोगों को सहयोग मिल सके. पंचायत सरकार के बीच की एक मजबूत कड़ी है और पंचायत को सुदृढ़ और सुंदर बनाएं. लोगों का विश्वास जीत कर काम करें. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्तर से एक गांव या टोला चुने औऱ उस गांव के लिए कार्य करें.

योजना से लाभुकों को हो फायदा- जिला परिषद् अध्यक्ष

जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन कर हर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दें. कार्यशाला के माध्यम से सभी लोगों को जानकारी दी जा रही है, ताकि बेहतर तरीके से गांव/पंचायत में काम हो सके. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/mmmm-13.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

योजनाओं की दी गयी जानकारी

इस मौके पर किशुन प्रसाद द्वारा जैविक खेती एवं पशुपालन के संबंध में जानकारी दी गई. महेश प्रसाद सिन्हा गव्य तकनीकी पदाधिकारी कोडरमा द्वारा गव्य प्रभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया. पशुपालन प्रक्षेत्र की योजनाओं के संबंध में डॉ अरविंद कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी. वहीं डॉ अजीत कुमार द्वारा पशुओं के कल्याण हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidents-farewell-ceremony-kovind-said-parties-should-rise-above-party-politics-in-national-interest-see-photos/">राष्ट्रपति

का विदाई समारोहः बोले कोविंद- राष्ट्रहित में दलगत राजनीति से ऊपर उठें पार्टियां, देखें तस्वीरें

ये रहे मौजूद

कार्यशाला में मुख्य रुप से जिला परिषद् सदस्य शांति प्रिया, जिला परिषद् सदस्य महेंद्र यादव, जिला परिषद् सदस्य लक्ष्मण यादव, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, एपीआरओ अविनाश कुमार समेत विभिन्न पंचायत के मुखियागण मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp