Koderma : जिले के सभी प्रखंडों के बीच जिला स्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. डोमचांच बनाम जयनगर के बीच खेले गये फाइनल मैच में डोमचांच की टीम ने जयनगर को 4-0 से हरा दिया. बालिका अंडर 17 वर्ग मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब शिवानी कुमारी को दिया गया. वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में जयनगर बनाम चंदवारा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें चंदवारा ने जयनगर के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की. मैन आफ द मैच का खिताब धीरज कुमार को मिला. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में जयनगर बनाम कोडरमा के बीच खेला गया, जिसमें कोडरमा की टीम ने जयनगर के खिलाफ 2-0 गोल दाग कर विजयी हुई. मैंन ऑफ द मैच अभिजीत कुमार यादव को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज अंशु कुमारी चुनी गईं. इसे भी पढ़ें :
साइबर">https://lagatar.in/three-including-auto-driver-arrested-for-withdrawing-money-from-atm-by-taking-commission-from-cyber-criminals/">साइबर
अपराधियों से कमीशन लेकर ATM से पैसे निकालने वाले ऑटो ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/25rc_m_296_25072023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="360" />
मौके पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी सह कला संस्कृति पर्यटन विभाग कैलाश राम थे. साथ ही विभाग के सदस्य धीरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, तरुण लाल, शिवम राज, टिंकू कुमार विश्वकर्मा, कोडरमा जिला तीरंदाजी संघ के सचिव विशाल सिंह मौजूद थे. विजेता टीम प्रमंडल खेलने 27 जुलाई को कर्जन ग्राउंड हजारीबाग जाएगी. जिला स्तरीय प्री. सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक की भूमिका में नागो राणा, बबलू राणा, सोनू कुमार, सूरज यादव, बालगोविंद यादव, सुजीत यादव, हरी राम एवं टेक्निकल में यूसुफ एवं मंच संचालन में मुरली कुमार सिंह थे. जिला प्रशासन ने इसका आयोजन किया था.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/25rc_m_295_25072023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="360" /> इसे भी पढ़ें :
चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ten-years-sentence-for-the-accused-of-attempt-to-murder/">चाईबासा
: हत्या के प्रयास के आरोपी को दस वर्ष की सजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment