Search

कोडरमा की शमा परवीन को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार, ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर कर रही थी काम

Ranchi: कोडरमा की रहने वाली 30 वर्षीय शमा परवीन को गुजरात एटीएस ने मंगलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उस पर अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के लिए युवाओं को ब्रेन वाश करने और भारत में एक आतंकी मॉड्यूल चलाने का आरोप है. 


शमा परवीन को अलकायदा का भारत में मुख्य कर्ता-धर्ता बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों के अनुसार, शमा परवीन पाकिस्तान से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए सीधे संपर्क में थी और कम से कम चार से पांच ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी. सूत्रों ने बताया कि वह पूरे मॉड्यूल को खुद हैंडल कर रही थी, खासकर कर्नाटक में.

 

गिरफ्तारी और गुजरात पुलिस की सफलता 


गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात पुलिस ने एक ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था और उनसे पूछताछ के आधार पर ही शमा परवीन को कर्नाटक से दबोचा गया.


22 जुलाई को पकड़े गए आतंकी एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संपर्क में थे. यह अकाउंट और इसके तीन अन्य कनेक्टेड अकाउंट्स शमा परवीन बेंगलुरु से चला रही थी. इन अकाउंट्स के काफी फॉलोअर्स थे, और इनके जरिए लड़कों का ब्रेनवॉश किया जाता था. 


इनका मुख्य मकसद भारत में मजहबी आधार पर हिंसा फैलाना था. शमा परवीन को कर्नाटक की स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शमा कई पाकिस्तानी लोगों के साथ-साथ दूसरे देशों के लोगों के भी संपर्क में थी, जिसकी गहन जांच चल रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp