Chaibasa (Sukesh Kumar): कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से पीजी सेमेस्टर वन (सत्र 2021–23) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. अब तक 17 विषय के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. अन्य विषय का परिणाम विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने दी मां को पुष्पांजलि
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अंकपत्र
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जारी विषय के परिणाम के मार्क्स शीट एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कॉमर्स फिजिक्स, केमिस्ट्री, हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, गणित, अंग्रेजी समेत कुल 17 विषय का परिणाम जारी किया गया है. बाकी विषय का परिणाम अवकाश के पश्चात जारी कर दिए जाएंगे. 92% विद्यार्थी सफल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: कोलकाता : पूजा पंडाल में महिषासुर की जगह लगायी थी महात्मा गांधी की मूर्ति, विरोध के बाद रातों-रात बदली गई प्रतिमा
[wpse_comments_template]