Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह आगामी 26 नवंबर 2025 को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे.
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 2021, 2022, 2023 और 2024 बैच के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. इनमें 129 टॉपर्स को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें स्नातक के 33 और स्नातकोत्तर के 96 छात्र शामिल हैं.
चारों सत्रों के लिए करीम सिटी कॉलेज की आरती मिश्रा, केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के शिखर राज मिश्रा, को-ऑपरेटिव कॉलेज की स्वीटी कुमारी और करीम सिटी कॉलेज के नितिन कुमार गुप्ता को चांसलर अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके अलावा 79 पीएचडी उपाधि धारकों को भी सम्मानित किया जाएगा. कुल 195 उपाधिधारक समारोह में भाग लेंगे.
समारोह सुबह 10 बजे पारंपरिक शैक्षणिक शोभायात्रा के साथ शुरू होगा. इसमें कुलपति, मुख्य अतिथि, सिंडिकेट-सिनेट सदस्य और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शामिल होंगे. सभी विद्वतजन सफेद कुर्ता-पैजामा, खादी बंडी और उत्तरीय धारण करेंगे. शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास 23 नवंबर को किया जा चुका है. कुलपति ने बताया कि टॉपर्स को प्रदान किया जाने वाला स्वर्ण पदक 40 ग्राम चांदी से निर्मित होगा. जिस पर सोने की परत चढ़ी रहेगी. एक तरफ विश्वविद्यालय का लोगो और दूसरी तरफ विद्यार्थी का नाम व सत्र दर्ज रहेगा.
समारोह के दौरान बैठने, सुरक्षा, मीडिया कवरेज और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. मीडियाकर्मियों के लिए अलग स्टैंड बनाया गया है. प्रवेश के लिए पास अनिवार्य होगा. मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक नगाड़े और नृत्य से किया जाएगा. पार्किंग की व्यवस्था टाटा कॉलेज मैदान में रहेगी. जबकि पदाधिकारियों के वाहन स्नातकोत्तर खंड में पार्क किए जाएंगे. मेडिकल कैंप और अग्निशमन की तैयारी भी की गई है.
https://lagatar.in/justice-surya-kant-sworn-in-as-indias-53rd-cji-will-serve-a-15-month-term#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment