Search

कोलकाता : अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया

 Kolkata : गृह मंत्री अमित शाह  ने आज शुक्रवार को कोलकाता के प्रसिद्ध संतोष मित्रा स्क्वायर स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. पंडाल ऑपरेशन सिंदूर  थीम पर बनाया गया है.  उनके साथ भाजपा नेता व विधायक(विपक्ष के नेता) सुवेंदु अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य सहित पूरा प्रदेश भाजपा नेतृत्व मौजूद था.

 

 

 

जानकारी के अनुसार  इस पूजा के आयोजक कोलकाता नगर निगम में भाजपा पार्षद सजल घोष हैं. शाह ने इसके बाद कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की.  बता दें कि कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का घर है.

 

कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शाह ने साल्टलेक में पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया. 

 

इस अवसर पर अमित शाह  ने कहा कि मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि राज्य में चुनाव के बाद एक नयी सरकार आये जो बंगाल के खोये हुए सोनार बांग्ला गौरव को पुनः स्थापित करे.अमित शाह ने कहा कि हमें बंगाल को एक बार फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्धि की दिशा में ले जाना चाहिए.

 

यह नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का सपना पूरा करने जैसा होगा. चाहिए. गृह मंत्री  दुर्गा पूजा पर बंगाल और देश के लोगों को शुभकामनाएं दी. कहा कि नौ दिवस चलने वाले दुर्गा नवरात्रि उत्सव ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है. नौ दिनों तक हर व्यक्ति समर्पण भाव से शक्ति की पूजा करता है.

 

इस क्रम में अमित शाह ने शिक्षाविद् और सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही अमित शाह ने दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत में भारी भारी बारिश के कारण 10 से अधिक लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. अमित शाह कल गुरुवार रात को कोलकाता पहुंचे थे. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp