Search

कोलकाता हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच का जिम्मा CBI के हवाले किया, ममता सरकार बैकफुट पर

Kolkata : कोलकाता हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा और आगजनी वाले मामले की जांच का जिम्मा CBI के हवाले कर दिया है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी थी. यहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. आग से जलकर 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं. खबर है कि अब तक इस मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब बंगाल पुलिस की SIT मामले को सीबीआई को सौंप देगी. कोर्ट ने सुनवाई के क्रम में कहा कि सबूतों और घटना का असर बताता है कि राज्य की पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती. हाईकोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वह 7 अप्रैल तक अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट फाइल करे. इसे भी पढ़ें : चुनावी">https://lagatar.in/speculation-of-election-strategist-prashant-kishor-working-for-congress-in-gujarat-assembly-elections/">चुनावी

रणनीतिकार प्रशांत किशोर के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की अटकलें

कोलकाता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया  

जान लें कि बीरभूम हिंसा में कोलकाता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी. हालांकि हाईकोर्ट ने पहले खुद सीबीआई जांच की मांग को नकार दिया था और कहा था जांच का पहला मौका राज्य को दिया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दाखिल की है. इसे भी पढ़ें : [wpdiscuz-feedback id="7lr0cq6lti" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-9-highwa-truck-submerged-in-ganga-river-due-to-overturning-of-cargo-ship-many-feared-dead/">साहिबगंज:

मालवाहक जहाज के पलटने से गंगा नदी में डूबे 9 हाईवा ट्रक, कई लोगों के मरने की आशंका[/wpdiscuz-feedback]

टीएमसी के आरोपी नेता अनारुल हुसैन  गिरफ्तार

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में SIT गठन कर जांच की मांग की गयी है. याचिका में कहा गया कि इस मामले में SIT या फिर सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाये. बीरभूम हिंसा में चौतरफा घिरी ममता बनर्जी सरकार ने अब रेस हो गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद टीएमसी के आरोपी नेता अनारुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है इलाके के थाना प्रभारी को त्रिदीप प्रमाणिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. [wpse_comments_template] [

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp