Search

18+ लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू, रामगढ़ कॉलेज में विधायक ममता देवी ने किया शुभारंभ

Ramgarh: राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार से रामगढ़ जिले में 18 प्लस के लोगों का कोविड टीकाकरण की शुरू हो गया है. इस दौरान विधायक ममता देवी ने स्वयं रामगढ़ कॉलेज में 18+ के लोगों के लिए बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने सभी लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह बहुत जरूरी है कि, सभी अनिवार्य रूप से कोरोना के टीके की दोनों दोज लें. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. और टीके के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोविड का खतरा कम हो जाता है. और अगर किसी कारण से फिर भी कोरोना हो जाता है तो उसका प्रभाव कम होता है. मरीज ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचता है. हालांकि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

इस दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी ने केंद्र पर आए सभी लोगों से कहा कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी तो जरूरी है ही. इसके साथ कोरोना का टीका लेना भी आवश्यक है. लिहाजा आप सभी खुद भी टीका लें तथा अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने टीका लेने आए सभी लोगों को टीकाकरण के महत्व एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ ने सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की है. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सुभाष चौक रामगढ़ के समीप छावनी बालिका विद्यालय में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर मृत्युन्जय कुमार सिंह, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, जिला जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश यादव,जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp