Search

कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद की सीख दी… शिवराज के बयान पर भाजपा का हल्ला बोल, कहा, यह संयोग नहीं, वोटबैंक का प्रयोग है

NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल अपने एक विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में आ गये हैं. उनके बयान ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कह दिया कि गीता में भी भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद की सीख दी थी. इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया .  भाजपा कांग्रेस को हिंदू विरोधी करार देते हुए जवाब मांग रही है. जानकारों का कहना है कि ऐसे समय में जबकि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और मंदिरों में भी जा रहे हैं, तब इस तरह का विवाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

शिवराज पाटिल ने यह बयान मोहसिना किदवई की किताब के विमोचन के दौरान दिया

शिवराज पाटिल ने यह बयान मोहसिना किदवई की किताब के विमोचन के दौरान दिया. जान लें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहुत करीबी रही हैं, पाटिल का दावा है कि मोहसिना किदवई ने अपनी आत्मकथा माई लाइफ इन इंडियन पॉलिटिक्स में जिहाद पर विस्तार से लिखा है. शिवराज पाटिल कांग्रेस शासन में बड़े मंत्रालय संभाल चुके हैं. लातूर से सांसद रहे पाटिल यूपीए-1 में गृहमंत्री थी. बता दें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान शिवराज पाटिल की खूब आलोचना हुई थी. जिहाद वाले बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पाटिल ने शुक्रवार को सफाई दी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि क्या आप कृष्ण के सबक को अर्जुन के लिए जिहाद कहेंगे? नहीं. मैं यही कह रहा था. हालांकि पूर्व के विवादित बयान पर सफाई देते हुए भी पाटिल ने नया विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा, यदि आप महात्मा गांधी को मारते हैं, तो यह जिहाद है. उन्हें मारने का कार्य जिहाद है. इसे भी पढ़ें : बिलकीस">https://lagatar.in/bilkis-bano-case-supreme-court-to-hear-on-november-29-a-fresh-petition-against-the-pardon-of-rape-convicts/">बिलकीस

बानो केस : सुप्रीम कोर्ट दुष्कर्म के दोषियों की माफी के खिलाफ दायर नयी याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई करेगा

शिवराज पाटिल ने कहा कि जिहाद की बात ईसाइयों ने भी लिखी है

शिवराज पाटिल  विमोचन समारोह में कहा  था कि, कहा जाता है कि इस्लाम धर्म के अंदर जिहाद की बहुत चर्चा है. जिहाद की बात तब आ जाती है, जब मन से कोई काम करने के बाद भी दूसरा व्यक्ति नहीं समझता. तब शक्ति के इस्तेमाल की बात कही जाती है. यह सिर्फ कुरान में ही नहीं है. महाभारत में भी जो गीता का भाग है, उसमें श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद का ही संदेश दिया था. वह कहते हैं कि बाइबल में भी ऐसा ही जिक्र मिलता है. शिवराज पाटिल ने यह भी कहा कि जिहाद की बात ईसाइयों ने भी लिखी है. अगर सबकुछ समझाने के बावजूद कोई हथियार लेकर आ रहा है, तो आप भाग नहीं सकते हैं. उसको आप जिहाद भी नहीं कह सकते हैं. ये तो नहीं होना चाहिए, हथियार लेकर समझाने की बात नहीं होनी चाहिए. इस बयान के बाद बवाल मच गया. हालांकि बात बढ़ने पर शिवराज पाटिल ने सफाई दी. इस क्रम में उलटे मीडिया पर ही बरस पड़े. एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा, तुम चुप रहो, तुमसे बात नहीं कर रहा. इसके बाद एक अन्य रिपोर्टर से उन्होंने कहा कि आप लोग जिहाद की बात कर रहे हैं. आप सोचिए कि क्या श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो संदेश दिया है, उसे आप जिहाद कहेंगे? नहीं कहेंगे. यही बात मैं भी कह रहा हूं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/anti-national-activities-have-reduced-in-the-country-during-the-tenure-of-pm-narendra-modi-amit-shah/">पीएम

नरेंद्र मोदी के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां कम हुईं : अमित शाह

  शिंदे और पी चिदंबरम ने भगवा आतंकवाद के बारे में बात की थी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लंबे समय से हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का अपमान करने की साजिश में शामिल रही है और पाटिल की टिप्पणी इस दिशा में एक और अध्याय है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने बोको हराम तथा तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों और हिंदुस्व को एक समान बताया था. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और पी.चिदंबरम ने भगवा आतंकवाद के बारे में बात की थी. शुक्ला ने कहा कि गीता मानवता का दर्शन है;

यह जानबूझकर किया गया है

शिवराज पाटिल के बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी अहमियत वे लोग नहीं समझ सकते, जिन्हें गीता में भी जिहाद का संदेश दिखता है. भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए इसे वोटबैंक का प्रयोग करार दिया है. उन्होंने अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, हिंदुओं से ये नफरत संयोग नहीं बल्कि वोटबैंक का प्रयोग है. गुजरात चुनाव से पहले वोटबैंक का ध्रुवीकरण के लिए ये जानबूझकर किया गया है. इससे पहले जनेऊधारी राहुल गांधी भी हिंदुत्व के बारे में काफी कुछ कह चुके हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp