Search

कुचाई सीएचसी के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने रांची से किया ऑनलाइन उद्घाटन

kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बने ऑक्सीजन प्लांट का राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त अरवा राजकमल, सिविल सर्जन डाक्टीर विजय कुमार आदि कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े थे. कुचाई सीएचसी में किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं की गया. यहां कुचाई सीएचसी के प्रभारी डाक्टोर शिव चरण हांसदा व डाक्टेर सुशील महतो भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/hail-fell-with-rain-from-jharkhand-to-up-bihar-heavy-damage-to-crops/">झारखंड

से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान

साढ़े तीन माह में बन गया ऑक्सीजन प्लांट

[caption id="attachment_220222" align="aligncenter" width="256"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/12kharsawan3-256x300.jpg"

alt="" width="256" height="300" /> पीएसए ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन का शिलापट्ट[/caption] कुचाई सीएचसी में ऑक्सिजन सपोर्टेड 20 बेड के साथ पीएसए अक्सीजन प्लांट लगाया गया है. ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 200 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. ऑक्सीजन प्लांट को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (सीएचआरआई/पीएटीएच) के सौजन्य से स्थालपित किया गया है. मालूम हो कि इस पीएसए अक्सीजन प्लांट का शिलान्यास 25 सितंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था. करीब साढ़े तीन माह में यह ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हो गया. इसे भी पढ़ें: ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/booster-dose-effective-against-omicron-and-delta-variants-claims-bharat-biotech/">ओमिक्रॉन

और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर है बूस्टर डोजः भारत बायोटेक का दावा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp