Search

कुचाई: एथलेटिक्स एसोसिएशन क्लब की फुटबॉल प्रतियोगिता में देवेन्द्र एफसी बुंडू की टीम बनी विजेता

Kharsawan: कुचाई के पोड़ाडीह मैदान में एथलेटिक्स एसोसिएशन क्लब पोड़ाडीह के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देवेन्द्र एफसी बुंडू की टीम त्रिलोक स्पोर्टिंग को टाईबेक्रर में 2-0 से पराजित कर चैम्पियन बनी. कुचाई के बारूहातु पंचायत के मुखिया सह बकास्त मुंडारी खुटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति 39 मौजा दलभंगा के निदेशक मान सिंह मुंडा ने टीम के सदस्‍यों से परिचय प्राप्त का खेल शुरू कराया. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें: सर्वजन">https://lagatar.in/intimidation-of-traders-in-sarvajans-government-is-not-proper-chief-minister-should-intervene-soon-chamber/">सर्वजन

की सरकार में व्यापारियों का भयादोहन उचित नहीं, मुख्यमंत्री शीघ्र हस्तक्षेप करें : चैम्बर

विजेता टीम को 50 हजार का नगद पुरस्‍कार

फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे देवेन्द्र एफसी बुंडू टीम को 50 हजार रुपये, उप विजेता त्रिलोक स्पोर्टिग को 32 हजार, तृतीय स्थान पर रहे अरूवा फुटबॉल क्लब एवं चौथे स्थान पर रहे डीएस ब्रदर्श गोपीडीह को 12-12 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. इसके अलावे वेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से बारूहातु पंचायत के मुखिया मांन सिंह मुंडा, ग्राम मुंडा महावीर सिंह मुंडा, अमीत सामत, राजेन्द्र मुंडा, राजेन्द्र कर्मा, सुमीत नायक, चरण सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-no-one-died-of-corona-in-jamshedpur-for-the-second-consecutive-day/">कोरोना

अपडेट: लगातार दूसरे दिन जमशेदपुर में नहीं हुई किसी की कोरोना से मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp