Kuchai : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई से जिला परिषद सदस्य के लिये मान सिंह मुंडा ने नामांकन किया. शनिवार को सरायकेला पहुंच कर मान सिंह मुंडा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का विकास करेंगे. कुचाई को विकास के मामले में अग्रणी प्रखंड बनायेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-education-and-technical-knowledge-is-not-reaching-the-villagers-of-saranda-madhukoda/">किरीबुरु
: सारंडा के ग्रामीणों तक पढ़ाई व तकनीकी ज्ञान नहीं पहुंच रहा : मधुकोड़ा [wpse_comments_template]
कुचाई : जिप सदस्य के लिये मान सिंह मुंडा ने किया नामांकन

Leave a Comment