Search

कुकड़ू: लोन मेला में सखी मंडल के दीदीयों को मिला 56 लाख का सीसीएल ऋण का स्वीकृति पत्र

Chandil: कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को लोन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के 28 सखी मंडल के दीदीयों के बीच बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दो लाख रुपये प्रत्‍येक करके कुल 56 लाख रुपये का सीसीएल ऋण का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बैक के आंचलिक कार्यालय कार्यालय, जमशेदपुर के मुख्य प्रबंधक सूरज अग्रवाल एवं जोनल ऑफिस, रांची के सीनियर मैनेजर सुशील कुमार तिरिया मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: पत्नी">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-grant-bail-to-husband-who-threw-naked-body-by-slitting-his-wifes-throat/">पत्नी

का गला काटकर नग्न शव फेंकने वाले पति को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार

पुरस्कार स्वरूप उपहार भी दिए गए

इस दौरान सभी स्वयं सहायता समूह को बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय जमशेदपुर द्वारा पुरस्कार स्वरूप उपहार भी दिए गए. बेहतर कार्य करने के लिए जेएसएलपीएस की पदमा देवी एवं बैंक सखी शुभद्रा सिंह मुंडा को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कुकड़ू प्रखंड के जेएसएलपीएस के बीपीएम देवव्रत सिन्‍हा, बैंक ऑफ इंडिया तिरुलडीह के शाखा प्रबंधक हेमंत हांसदा, सक्रिय महिला यशोदा कुमारी आदि उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-jandoes-not-seem-to-call-education-minister-4-corona-deaths-in-rims/">शाम

की न्यूज डायरी।28 JAN।। नहीं लगता शिक्षा मंत्री का फोन।रिम्स में 4 कोरोना मौत।NCC रैली में पहुंचे PM। विवेक विहार केस है शर्मनाक। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp