Kullu : हिमाचल प्रदेश में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है. जहां खाई में बस गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 लोग सवार था. यह हादसा सैंज घाटी में हुआ है. बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे. जो स्कूल जा रहे थे. यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. पढ़ें – पूर्णिया : फुलेश्वरी नदी पर बना पुल बाढ़ में बहा, कई गांवों का टूटा संपर्क
इसे भी पढ़ें – Jharkhand Corona Update : 24 घंटे में मिले 35 नये मरीज, 18 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 344
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंची: DC कुल्लू आशुतोष गर्ग pic.twitter.com/FSuKA1WOGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2022
बस में स्कूली बच्चें भी सवार थे
जानकारी के मुताबिक बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी.उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में बस अनियंत्रित हो गयी. बस अनिंयत्रित होकर नीचे खाई में गिर गयी. बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की तरफ आ रहे थे.
कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद- मां श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में केस की मेरिट पर सुनवाई आज से