LagatarDesk : रोजगार के मोर्चे पर खुशखबरी आयी है. दरअसल लेबर मिनिस्ट्री ने सोमवार को तिमाही रोजगार सर्वेक्षण जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2021 के दौरान तीन लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिली है.
पहली तिमाही की तुलना में 2 लाख ज्यादा रोजगार
लेबर मिनिस्ट्री के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में 9 प्रमुख सेक्टर्स में कुल 3.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिले हैं. इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में 9 चुनिंदा सेक्टरों में कुल 3.08 करोड़ रोजगार मिले थे. यानी पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में दो लाख लोगों को ज्यादा रोजगार मिले हैं.
इसे भी पढ़े : Lagatar Impact: CNT एक्ट का उल्लंघन कर रजिस्ट्री,म्यूटेशन करने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज
सितंबर तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में आया सुधार
रोजगार में आयी तेजी से साफ हो गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में सुधार आया था. मालूम हो कि अप्रैल-मई महीने में पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था. लेकिन कोरोना लहर के दौरान लगायी गयी पाबंदियां हटाने से आर्थिक गतिविधियों में सुधार आया है.
इसे भी पढ़े : मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इन 9 सेक्टर्स के आधार पर निकाले गये रोजगार के आंकड़ें
लेबर मिनिस्ट्री ने जिन 9 सेक्टर्स को आधार बनाकर रोजगार के आंकड़े निकाले हैं, उनमें मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, ट्रेड, ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, हेल्थ, एकोमोडेसन एंड रेस्टोरेंट, आईटी-बीपीओ एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, नॉन फार्म सेक्टर्स में अकाउंटिंग शामिल है.
इसे भी पढ़े : हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 651 अंकों की तेजी, निफ्टी 18 हजार के पार
अक्टूबर में EPFO से जुड़े 12.73 लाख सदस्य
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए रोजगार के अलग-अलग डेटा भी सामने आये हैं. अक्टूबर 2021 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शुद्ध रूप से 12.73 लाख अकाउंट होल्डर्स जोड़े हैं. एक साल पहले अक्टूबर 2020 में ईपीएफओ से 11.55 लाख सदस्य जुड़े थे. यानी पिछले साल की तुलना में इस बार 10.22 फीसदी अधिक लोगों ने EPFO अकाउंट खोले हैं.
इसे भी पढ़े : PM सुरक्षा में चूक का मामला, जांच के लिए पूर्व जज की अध्यक्षता में बनाई कमिटी