Gumla: चैनपुर थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद रौतिया के ट्रैक्टर में गोपाल रौतिया का 19 वर्षीय पुत्र उमेश रौतिया मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को बम्हनी शंख नदी से ट्रैक्टर बालू उठाने गया था. बालू लोड कर लौटने के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से मजदूर उमेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. घटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बताते चलें कि क्षेत्र में अंधाधुंध अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है. प्रत्येक दिन सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है. कई ट्रैक्टर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना कागजाद के ट्रैक्टर से ही अवैध बालू का कारोबार फल फूल रहा है. अवैध बालू कारोबार के कारण कई गरीब मजदूरों की जान जा रही है. आज भी अवैध बालू लोड कर बेचने का काम किया जा रहा था. इस दौरान दुर्घटना में 19 वर्षीय गरीब मजदूर की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें – POTA में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही
Leave a Reply