Search

लद्दाख हादसा : जवान रामानुज का शव आज पहुंचेगा पटना, बिहार में पसरा मातम

Patna : शुक्रवार को लद्दाख में हुए हादसे में बिहार का लाल रामानुज की मौत हो गयी है. बता दें कि लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया. जिसमें 7 जवानों की मौत हो गयी. जबकि 19 सैनिक घायल हो गये है. मृत जवानों में पटना के पालीगंज प्रखंड के परियों गांव के 24 वर्षीय रामानुज यादव भी शामिल हैं. रामानुज का शव आज विशेष विमान से पटना लाया जायेगा. जिसके बाद शव को जवान के पैतृक गांव परियों गांव ले जाया जायेगा. जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा. देश-">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-

विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 
इसे भी पढ़ें - देवबंद">https://lagatar.in/conference-of-muslim-organizations-in-deoband-today-5-thousand-muslim-religious-leaders-will-gather-discussion-on-common-civil-code-gyanvapi-is-possible/">देवबंद

में आज मुस्लिम संगठनों की कॉन्फ्रेंस, 5 हजार मुस्लिम धर्मगुरु जुटेंगे, कॉमन सिविल कोड, ज्ञानवापी पर चर्चा संभव

रामानुज के पिता की तबीयत भी खराब हो गयी

मौत की सूचना मिलते ही परियों गांव में मातम फैल गया. साथ ही रामानुज के पिता की तबीयत भी खराब हो गयी है. जिनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रामानुज तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. बड़े भाई जयप्रकाश प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और दूसरे नंबर पर रामजीत कुमार हैं, जो रेलवे में नौकरी करते हैं. वहीं रामानुज का चयन महाराष्ट्र मराठा रेजीमेंट में 2016 में हुआ था.मौत की खबर मिलते ही आसपास के लिए रामानुज के घर में जमा होने लगे. इसे भी पढ़ें - राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-kalpana-soren-may-be-candidate-from-jmm-irfan-met-kc-venugopal-with-7-mlas-seeking-tickets-for-furkan/">राज्यसभा

चुनाव : JMM से कल्पना सोरेन हो सकती हैं प्रत्याशी! फुरकान के लिए टिकट मांगने 7 विधायकों संग के.सी.वेणुगोपाल से मिले इरफान

26 अप्रैल को लौटा था ड्यूटी 

गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसने बहन की शादी अप्रैल में थी. जिसमें वो शामिल हुआ था. जिसके बाद वो 26 अप्रैल को वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गया. . ड्यूटी पर लौटने के दौरान पिता ने कहा था कि बेटा छुट्टी लेकर फिर आना. इस पर रामानुज ने घर आने का वादा किया और फिर अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो गया था. इसे भी पढ़ें - 2">https://lagatar.in/after-2-months-the-decline-stopped-forex-reserves-increased-by-4-23-billion-597-billion-left-in-the-fund/">2

महीने बाद थमी गयी गिरावट, विदेशी मुद्रा भंडार 4.23 अरब डॉलर बढ़ा, कोष में 597 अरब डॉलर बचे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp