की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बिहार के रहने वाले हैं मास्टरमाइंड समेत सभी अपराधी
इस घटना का मास्टरमाइंड समेत सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. बेउर जेल में बंद मास्टरमाइंड राजीव सिंह के अलावा मारा गया अपराधी शुभम आरा जिले का रहने वाला था. इसके अलावा मो. आसिफ, शंकर ठाकुर, रविरंजन सिंह और टोकियो (समस्तीपुर), राघव उर्फ राहुल लखीसराय जिले का रहने वाला था. घटना को अंजाम देने आये सभी अपराधी पेशेवर अपराधी थे. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-including-many-news-and-videos/">शामकी न्यूज डायरी।।07 सितंबर।।नक्सली मिसिर दस्ते के साथ मुठभेड़।।अंग्रेजी सीख रहे झारखंड के माओवादी।।योगेंद्र साव को बड़ी राहत।।स्पीकर कोर्ट में इरफान,राजेश,विक्सल।।राजपथ बना अब कर्तव्य पथ।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
गिरफ्तार अपराधियों ने किये कई अहम खुलासे
मुथूट फिनकॉर्प में लूट के दौरान पकड़ा गया आसिफ गैंग लीडर राजीव का खासमखास है. पुलिस पूछताछ के दौरान आसिफ ने स्पष्ट तौर पर पुलिस को बताया है कि पिछले दिनों धनसार में गुंजन ज्वेलर्स डकैती कांड को अंजाम देने में उसके गैंग लीडर राजीव कुमार सिंह का हाथ है. उस घटना को अंजाम देने के लिए राजीव कुमार सिंह का भतीजा रम्मी कुमार सिंह गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के साथ धनबाद आया था और घटना को अंजाम देकर यहां से आसानी से निकल गया. उसके बाद ही राजीव ने दूसरी घटना के लिए उन लोगों को (आसिफ और बाकी लोगों को) दोबारा धनबाद भेजा और उन लोगों ने काफी रेकी करने के बाद बैंकमोड़ स्थित मुथूट फिनकॉर्प में लूट की प्लानिंग की थी. इस वारदात में शामिल राघव उर्फ गुंजन छह माह पहले ही बेउर जेल से जमानत पर छूटा था. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-tribal-minor-girl-murder-case-basant-and-nalin-soren-met-relatives-handed-over-a-check-of-9-lakhs/">दुमका: आदिवासी नाबालिग लड़की हत्याकांड- परिजनों से मिले बसंत व नलिन सोरेन, 9 लाख का चेक सौंपा [wpse_comments_template]

Leave a Comment