- पेयजल विभाग के कई टेबल से गुजरा डीपीआर, भूकंप जोन पर नहीं पड़ी किसी इंजीनियर की नजर कंपनी ने 2013 में तकनीकी गड़बड़ी की दे दी थी जानकारी, फिर भी प्री-विड मीटिंग में गड़बड़ी को कर दिया नजरअंदाज
एक्सक्लूसिव- अनोखी इंजीनियरिंग से करोड़ों की कमाई – 1
गड़बड़ियां सामने आयीं तो कंपनी ने छोड़ दिया काम
जेएनएनयूआरएम के तहत रांची शहरी जलापूर्ति योजना की लागत राशि 288 करोड़ रुपए तय हुई थी. काम शुरू हुआ. गड़बड़िय़ां सामने आने के बाद संवेदक आईवीआरसीएल ने बीच में ही काम छोड़ दिया. फिर सरकार ने उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया. नए सिरे से योजना की डीपीआर बनी तो लागत मूल्य 288 करोड़ रुपए से बढ़कर 373 करोड़ रुपए हो गया. यानी 84.5 करोड़ की अतिरिक्त राशि का बोझ राज्य सरकार पर पड़ा. इसे भी पढ़ें - LagatarExclusive:">https://lagatar.in/lagatarexclusiveearning-crores-from-unique-engineering-2/35844/">LagatarExclusive:अनोखी इंजीनियरिंग से करोड़ों की कमाई – 2
प्री-विड मीटिंग में भी किसी को नहीं दिखा घपला
शहरी जलापूर्ति योजना में तकनीकी गड़बड़ी की बात 2013 में सामने आ गयी थी. जब आईबीआरसीएल कंपनी ने तकनीकी गड़बड़ी की वजह से काम छोड़ दिया था. उसके बाद भी पेयजल विभाग के इंजीनियर तकनीकी गड़बड़ी को लेकर गंभीर नहीं हुए. जलापूर्ति योजना का एस्टीमेट, डीपीआर और निर्माण दर दूसरी बार विभाग में कई टेबल से गुजरा. कार्यपालक व अधीक्षण अभियंता रांची अंचल ने इसे तैयार किया. विभाग में निविदा पर 28.04.2014 को प्री-बिड मीटिंगहुई. इसमें 10 वरीय पदाधिकारी शामिल थे. लेकिन किसी की नजर बदले हुए भूकंप जोन पर नहीं गयी.
यह इंजीनियर उपस्थति थे प्री-बिड मीटिंग में
पेयजल विभाग में शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर अप्रैल 2014 में बैठक हुई थी. जिसमें पेयजल विभाग के तत्कालीन इंजीनियर इन चीफ, सीडीओ के चीफ इंजीनियर, रीजनल चीफ इंजीनियर, ज्वाइंट सेक्रेटरी (एम.सेल), अर्बन सर्किल के एसई, मैकेनिकल सर्किल के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, ईवैल्युएशन के ईई, हेड वर्क्स के ईई, डिस्टीब्यूशन के ईई व मैकेनिकल अर्बन सेक्शन के ईई आदि उपस्थित थे. कल पढ़ें - जांच कमेटी बनेगी, दोषी दंडित होंगे इसी शर्त के साथ वित्त मंत्री ने दी थी स्वीकति इसे भी पढ़ें -मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-case-news-of-connection-of-explosive-laden-suv-to-tihar-jail/36167/">मुकेशअंबानी केस : विस्फोटक लदी SUV का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ने की खबर

Leave a Comment