Search

Lagatar Exclusive : जमशेदपुर DMO पर लगा अवैध खनन करवाने का आरोप, फिल्ड विजिट में लीजधारी की गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल

Vinit Upadhyay
Ranchi : जमशेदपुर के प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त संजय कुमार शर्मा (Sanjay Kumar Sharma) पर उनके ही कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारियों ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी से त्रस्त होकर आधा दर्जन कर्मियों ने खान निदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र में प्रभारी DMO के ऊपर कई सनसनीखेज आरोपों का पुलिंदा है. पढ़ें - असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-badruddin-ajmal-said-in-madrassa-controversy-we-have-no-sympathy-for-bad-elements-government-should-shoot-them/">असम

: मदरसा विवाद में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें बुरे तत्वों से सहानुभूति नहीं है, सरकार उन्हें गोली मार दे
इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-decision-has-no-effect-ajl-kept-getting-money-from-shell-companies-enforcement-directorate-may-question-sonia-rahul-again/">सुप्रीम

कोर्ट के फैसले  का असर नहीं, शेल कंपनियों से AJL को पैसा मिलता रहा! प्रवर्तन निदेशालय सोनिया-राहुल से फिर पूछताछ कर सकता है
[caption id="attachment_380967" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/lagatar-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> कर्मचारियों द्वारा लिखा गया पत्र[/caption]

प्रभारी खनन पदाधिकारी कार्यालय में मनमानी करते हैं

खान निदेशक को किये गए पत्राचार में कार्यरत कर्मियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है. कर्मियों ने लिखा है कि जिले के प्रभारी खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा कार्यालय में मनमानी करते हैं. कार्यालय में योगदान देने के बाद से वो लगातार कार्यालय के नियम और कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनके कार्यालय आने और कार्यालय से जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. अगर वो कार्यालय पहुंचते है और एसी बंद मिलता है तो वो कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यव्हार करते हैं. इतना ही नहीं शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि संजय कुमार शर्मा को खनन संबंधी किसी तरह का ज्ञान नहीं है. विभाग से किसी तरह का पत्र प्राप्त होने के बाद उसका प्रतिवेदन बनाने के लिए भी सहयोगियों का सुझाव नहीं लिया जाता.
इसे भी पढ़ें - पात्रा">https://lagatar.in/patra-chawl-scam-varsha-raut-reaches-ed-office-can-be-interrogated-by-sitting-in-front-of-sanjay-raut/">पात्रा

चॉल घोटाला : ईडी ऑफिस पहुंची वर्षा राउत, संजय राउत के सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ

सभी कर्मियों का ट्रांसफर कहीं और कर दिया जाये

कर्मचारियों ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि प्रभारी DMO जिले में अवैध खनन करवाकर वसूली कर रहे हैं. जब भी फिल्ड विजिट करना होता है तो सरकारी वाहन का इस्तेमाल न कर किसी भी खनन पट्टेधारी की गाड़ी का उपयोग करते हैं. कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी इतने त्रस्त हैं. कर्मचारियों ने खनन निदेशक से मिन्नत की है कि या तो किसी जानकर खनन पदाधिकारी को जिले में पदस्थापित किया जाये या फिर कार्यालय के सभी कर्मियों का ट्रांसफर कहीं और कर दिया जाये.
इसे भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-presidential-election-voting-begins-pm-modi-casts-his-vote/">उपराष्ट्रपति

चुनाव : मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp