: सिर्फ कागजों में TOILET, झारखंड में शौचालय के नाम पर 1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
एक्सपायरी दवा देने के पीछे डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर की लापरवाही -बुंडू एसडीएम
वहीं एक्सपायरी दवा के मामले में बुंडू के एसडीएम अजय कुमार साव ने कहा है कि उनके संज्ञान में भी एक्सपायरी दवा का मामला आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी रांची उपायुक्त को दे दी गयी है. एसडीएम बुंडू ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर(डीपीएम) समरेश कुमार की लापरवाही है. [caption id="attachment_216745" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव की तस्वीर[/caption]
किट में एक्सपायरी दवा देने वाले पर होगी कारवाई- डॉ विनोद कुमार
वहीं रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि पुराने किट में दवा चेंज करने की दौरान गलती हुई है. जिसकी गलती से किट के माध्यम से एक्सपायरी दवा दी गयी है, उसपर जांच करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें – जीनोम">https://lagatar.in/hc-angry-over-delay-in-procurement-genome-sequencing-said-will-it-give-instructions-to-government-for-everything/">जीनोमसिक्वेंसिंग खरीद में देरी पर HC नाराज, कहा – क्या हर काम के लिए देंगे सरकार को निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment