Search

LAGATAR EXCLUSIVE: कोरोना मरीजों की जान से खिलवाड़, होम आइसोलेट मरीजों को दे दी "लेवोसेल-एम" एक्सपायरी दवा

Saurav Shukla Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की इजाजत दी गई है. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को इंसिडेंट कमांडर(अंचलाधिकारी) के माध्यम से मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट दिया गया है. कोरोना किट में दवा के साथ सैनिटाइजर और ट्रिपल लेयर मास्क भी दिया गया है. लेकिन राहत किट बांटने में बड़ी लापरवाही हुई है. किट में एंटी एलर्जी की दवा(लेवोसेल-एम) लेवोसेट्रीजीन 11 नवंबर 2021 को ही एक्सपायर हो चुकी है. ये दवा सैकड़ों संक्रमितों तक पहुंच गयी है. टैबलेट 1 दिन में एक बार संक्रमित मरीज को खाना है. 10 दिन इस टैबलेट को मरीजों को खाने की सलाह दी गयी है. इसे भी पढ़ें -SBM">https://lagatar.in/sbm-toilet-only-on-paper-scam-of-more-than-1000-crores-in-the-name-of-toilets-in-jharkhand/">SBM

: सिर्फ कागजों में TOILET, झारखंड में शौचालय के नाम पर 1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

 एक्सपायरी दवा देने के पीछे डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर की लापरवाही -बुंडू एसडीएम

वहीं एक्सपायरी दवा के मामले में बुंडू के एसडीएम अजय कुमार साव ने कहा है कि उनके संज्ञान में भी एक्सपायरी दवा का मामला आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी रांची उपायुक्त को दे दी गयी है. एसडीएम बुंडू ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर(डीपीएम) समरेश कुमार की लापरवाही है. [caption id="attachment_216745" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/sdm.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव की तस्वीर[/caption]

किट में एक्सपायरी दवा देने वाले पर होगी कारवाई- डॉ विनोद कुमार

वहीं रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि पुराने किट में दवा चेंज करने की दौरान गलती हुई है. जिसकी गलती से किट के माध्यम से एक्सपायरी दवा दी गयी है, उसपर जांच करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें – जीनोम">https://lagatar.in/hc-angry-over-delay-in-procurement-genome-sequencing-said-will-it-give-instructions-to-government-for-everything/">जीनोम

सिक्वेंसिंग खरीद में देरी पर HC नाराज, कहा – क्या हर काम के लिए देंगे सरकार को निर्देश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp