Search

Lagatar Exclusive : ग्रामीण विरोध करते रह गये, हिंडाल्को ने दो सरकारी स्कूलों को जमींदोज कर दिया

Vinit Upadhyay Ranchi/ Palamu : अरबों रुपये के टर्नओवर वाली विश्वविख्यात कंपनी हिंडाल्को ने  झारखंड के नौनिहालों के भविष्य की थोड़ी सी भी चिंता नहीं की. कंपनी ने माइनिंग के लिए हर उस चीज को कुचल दिया जो रास्ते में रुकावट बनी.  खनन के लिए चलाये जा रहे हिंडाल्को के बुलडोजर ने सैकड़ों बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले दो सरकारी स्कूलों को भी तोड़ दिया. ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद भी हिंडाल्को का बुलडोजर तब तक नहीं रुका जब तक लाखों रुपये के सरकारी खर्च से बने शिक्षा के  मंदिर पूरी तरह से खंडहर में तब्दील नहीं हो गये.  पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunal-meets-president-demands-to-declare-national-holiday-on-rath-yatra/">जमशेदपुर

: राष्ट्रपति से मिले कुणाल, रथयात्रा पर की राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rupesh-pandey-murder-case-high-court-handed-over-the-responsibility-of-investigation-to-cbi-murder-took-place-during-idol-immersion/">BREAKING

: रूपेश पांडेय हत्याकांड : हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हत्या
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/school.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

दोनों स्कूलों में लगभग 200 बच्चे पढ़ाई करते हैं

यह मामला पलामू जिले के गाडी खास पंचायत का है. जहां हिंडाल्को ने कोयले के खनन के लिए  न्यू प्राथमिक विद्यालय शिवालाटोला और न्यू प्राथमिक विद्यालय बघमनवा टोला, दो सरकारी स्कूलों को तोड़ दिया. जानकारी के आअनुसार दोनों स्कूलों में लगभग 200 बच्चे पढ़ते हैं.  न्यू प्राथमिक विद्यालय शिवालाटोला में कार्यरत एक पारा शिक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के बच्चों को फिलहाल कठौतिया मध्य विद्यालय के दो कमरों में शिफ्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-naxalites-are-being-monitored-by-drone-cam/">लोहरदगा

: नक्सलियों पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

दूसरे स्कूल जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/dhiraj.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जिस स्कूल को हिंडाल्को ने कोयले के खनन के लिए जमीदोज कर दिया उसमें पढ़ने वाले छात्रों को अब दूसरे स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. न्यू प्राथमिक विद्यालय शिवालाटोला के तोड़े जाने के बाद कठौतिया मध्य विद्यालय में शिफ्ट किये गये छात्र धीरज से लगातार.इन  के  संवाददाता  ने  बातचीत की. कक्षा पांच में पढाई कर रहे छात्र धीरज के मुताबिक जिस स्कूल को तोड़ा गया वह उसके घर से नजदीक था. लेकिन अब जहां धीरज समेत 114 बच्चों को शिफ्ट किया गया है. वह 2 किलोमीटर की दूरी पर है. वहां बच्चों के लिए न तो शौचालय है और न ही पीने का पानी. बच्चे अगर खेलना चाहें तो कठौतिया मध्य विद्यालय में  फील्ड भी नहीं है. धीरज का सपना है कि वो आगे चलकर शिक्षक बने और समाज को शिक्षित करे. इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-ask_gujrat-govt-teesta-setalvad-is-in-custody-for-two-months-why-chargesheet-was-not-filed/">SC

ने गुजरात सरकार से पूछा, तीस्ता सितलवाड दो माह से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई? इसमें बेल देने पर रोक कहां है

बेबस और लाचार निगाहों से स्कूल को टूटते देखा- पुनीत 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/punit.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> न्यू प्राथमिक विद्यालय शिवालाटोला से कठौतिया मध्य विद्यालय में आये एक  छात्र पुनीत कुमार रजक ने हमें बताया कि स्कूल को इसलिए तोड़ दिया गया क्योंकि वहां कोल माइंस आ गयी थी. जिस दिन स्कूल पर बुलडोजर चल रहा था, उस दिन पुनीत वहीं था, लेकिन बेबस और लाचार निगाहों से अपने भविष्य को गढ़ने वाले मंदिर को टूटते हुए देखने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था. पुनीत बड़ा होकर पुलिस में भर्ती होना चाहता है. इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-ask_gujrat-govt-teesta-setalvad-is-in-custody-for-two-months-why-chargesheet-was-not-filed/">SC

ने गुजरात सरकार से पूछा, तीस्ता सितलवाड दो माह से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई? इसमें बेल देने पर रोक कहां है

जिला शिक्षा पदाधिकारी को नहीं है कोई जानकारी 

स्कूल तोड़े जाने के लिए सरकारी इजाजत ली गयी थी या नहीं. इस बात की जानकारी लेने के लिए हमने जिले के शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की. पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी से जब हमने सभी तथ्यों पर जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मैंने 10 दिन पहले ही ज्वाइन किया है. कहा कि सभी चीजों का रिव्यू किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-governor-ramesh-bais-leaves-for-delhi-various-discussions-start/">BREAKING

: राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

कठौतिया के यूनिट हेड मनोरंजन सिंह ने कुछ भी बताने से किया इनकार 

स्कूल तोड़े जाने के बारे में जब हमने कठौतिया के यूनिट हेड मनोरंजन सिंह से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि हमारे मीडिया प्रभारी रांची में है उनसे बातचीत कर लीजिए. पलामू आ जाइए, जो बात करनी है कर लेंगे . फोन पर नहीं बात कर सकते. सामने आकर बात कर लीजिए, इसमें  क्या दिक्कत है . जब हमने उनसे रांची कार्यालय का पता पूछा तो मनोरंजन सिंह ने कहा कि आपने हमारी कुंडली खंगाल ली, तो यह भी पता कर लीजिए. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-8-year-old-girls-body-recovered-from-cooling-pound-family-members-expressed-apprehension-of-murder/">बोकारो

: कूलिंग पौंड से 8 साल की बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp