Search

LAGATAR EXCLUSIVE: कौन है इरफान जो फोन लेकर बेरोकटोक लालू तक पहुंच रहा ? रिम्स के पेइंग वार्ड में उसकी हनक

Sourav Shukla Ranchi: बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की सियासत में बड़ा कद रखने वाले लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को 5 साल की सजा हुई है. नासाज तबीयत के कारण लालू इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. उनकी सुरक्षा में मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की तैनाती की गई है. पेइंग वार्ड के मुख्य द्वार पर जवान मौजूद हैं. तो वहीं पहले तल्ले पर भी जवानों का कड़ा पहरा है. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो लालू के साथ साए की तरह रहता है. वो है इरफान अहमद अंसारी. इरफान की हनक ऐसी है कि वो बेरोकटोक लालू तक पहुंच जाता है. वो भी मोबाइल फोन के साथ। लगातार.इन">http://lagatar.in">लगातार.इन

के पास वो एक्सक्लूसिव तस्वीर है, जिसमें दिख रहा है कि इरफान फोन चलाते हुए लालू के कॉटेज से बाहर निकल रहा है. देखें वीडियो

लालू की अनुशंसा पर दो सेवादार रहते है उनके साथ

वहीं बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की अनुशंसा पर उनकी सेवा में दो लोग तैनात हैं। जिनके नाम लक्ष्मण यादव और असगर हैं. यदि कोई तीसरा व्यक्ति लालू से मिल रहा है और वह भी फोन के साथ तो यह जेल मैनुअल का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इरफान अहमद अंसारी नाम का व्यक्ति लालू का सेवादार नहीं है. इसे भी पढ़ें- यूक्रेन">https://lagatar.in/tushar-of-hazaribagh-is-trapped-in-ukraine-seeking-help-from-the-government/">यूक्रेन

में फंसे हैं हजारीबाग के तुषार, सरकार से मदद की गुहार

की जाएगी जांच

वहीं लालू की सुरक्षा में तैनात प्रथम पाली के मजिस्ट्रेट विकास कुमार पांडेय ने कहा कि वो इरफान को नहीं जानते हैं. यदि इरफान लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं तो इसकी जांच की जाएगी.

इरफान अहमद अंसारी ने नहीं उठाया फोन

वहीं लगातार.">http://lagatar.in">लगातार.

इन
  संवाददाता ने जब इरफान अहमद अंसारी को कॉल कर उनका पक्ष जानना चाहा, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

विजिलेंस थाने में दर्ज हुआ था एफआईआर

24 नवंबर 2020 को एनडीए गठबंधन का हिस्सा और पीरपैंती से भाजपा के विधायक ललन पासवान को फोन कर पार्टी से बगावत कर वर्तमान सरकार को अस्थिर करने के लिए कॉल किया गया था. यह कॉल इरफान अहमद अंसारी के फोन से हुआ था और उस दौरान लालू प्रसाद यादव रिम्स के केली बंगलों में इलाजरत थे. लालू का ऑडियो वायरल हुआ और 26 नवंबर को ललन पासवान ने पटना में विजिलेंस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया था. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-february-ukraine-case-india-china-did-not-vote-jharkhand-government-will-pay-the-amount-hemant-naxalites-rewarded-with-five-lakh-rupees-arrested-uniform-health-servic/">शाम

की न्यूज डायरी।।26 फरवरी ।।यूक्रेन मामला : भारत, चीन ने वोट नहीं किया।। राशि अदा करेगी झारखंड सरकार: हेमंत।। पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार।। पूरे देश में एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं ।। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp