Search

Lagatar Impact : कोडरमा में पदाधिकारी ने PDS लाभुक से की बात, उचित कार्रवाई का भरोसा

वजन में कम अनाज देने की शिकायत

Koderma: पिछले दिनों लगातार न्यूज ने PDS दुकान की स्थिति का जायजा लिया था. इसका मुख्य उद्देश्य पीडीएस दुकानदार द्वारा लाभुकों को दिये जा रहे अनाज की वास्तविक स्थिति का पड़ताल करना था. इसमें दुकानदार और लाभुक दोनों से जानकारी ली गई थी. इसका जबर्दस्त असर हुआ.

इसे भी पढ़ें – क्या">https://lagatar.in/does-mamata-banerjee-only-do-politics/77207/">क्या

सियासत सिर्फ ममता बनर्जी ही करती हैं ?

बचा अनाज बाजार में बेचते हैं

पड़ताल के दौरान झुमरीतिलैया नगर के वार्ड नंबर 18 स्थित पीडीएस दुकानदार अरुण कुमार ने बताया था कि यहां कार्डधारियों को समय पर सबकुछ मिलता है. जब कार्डधारियों से बात किया गया तो कुछ और बातें सामने आयीं. लाभुकों ने कहा कि अरुण कार्डधारियों को वजन से कम सामान देते थे. उनका कहना था कि दुकानदार बचे हुए अनाज को बाजार में बेचते हैं. वह खुद ही कहते हैं कि हम प्रत्येक माह 4 बोरा अनाज बेच देते हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों को भी है.

इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम

मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा

उपायुक्त को देंगे जांच रिपोर्ट

बता दें कि जब इसकी खबर प्रशासन को लगी तो सक्रिय हुई. मामले की हकीकत जानने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीनिवास सिंह जांच करने के लिए वार्ड पहुंचे और कार्डधारियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि अभी कुल 9 कार्डधारियों से बात हुई है. सभी ने कम वजन में अनाज देने की बात कही है. कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी और उपायुक्त को दिया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrest-9-criminals-every-day-1275-criminals-went-to-jail-in-the-last-143-days-know-in-which-case-how-many-arrests-have-been-made/77141/">रांची

पुलिस हर दिन 9 अपराधियों को कर रही गिरफ्तार,पिछले 143 दिनों में 1275 अपराधी गये जेल, जानें किस मामले में कितनी हुई गिरफ्तारी

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp