Search

LAGATAR IMPACT: रिम्स में स्थगित हुई MBSS फाइनल ईयर की परीक्षा, छात्रों ने कहा- सरकार चाहे तो विषम परिस्थिति में देंगे अपना योगदान

Ranchi : देश समेत झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच रिम्स में एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा 3 मई से होने वाली थी. इसे लेकर छात्रों ने नाराजगी भी व्यक्त की थी. छात्रों का कहना था कि राज्य सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सूबे में होने वाली किसी भी तरीके की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इस विषय को लगातार.इन ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने परीक्षा स्थगित कर दी है.

रिम्स निदेशक से मिले MBBS फाइनल ईयर के छात्र

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/rims-student.jpg"

alt="" class="wp-image-53995" />

वहीं रिम्स प्रबंधन द्वारा फाइनल ईयर की परीक्षा लिए जाने के मामले को लेकर छात्रों ने रिम्स निदेशक से मुलाकात की. फाइनल ईयर के छात्र आदित्य राज ने कहा कि हम सभी असमंजस की स्थिति में थे कि 3 मई से होने वाली परीक्षा स्थगित हुई है या नहीं, लेकिन शुक्रवार को निदेशक से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि  रांची यूनिवर्सिटी का जो आदेश है, उसका पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा, इस विषम परिस्थिति में हम अपना और अपने परिवार वालों का ख्याल रख सकेंगे.

सरकार और रिम्स प्रबंधन का आदेश मिला तो मरीजों की सेवा में देंगे योगदान

वहीं फाइनल ईयर की छात्रा स्निग्धा झा ने कहा की निदेशक से मुलाकात के बाद परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि निदेशक और वाइस चांसलर ने परीक्षा स्थगित करते हुए हमें राहत दी है. स्निग्धा ने कहा कि यदि सरकार और रिम्स प्रबंधन चाहे तो हम इस विषम परिस्थिति में अपना योगदान दे कर मरीजों की सेवा करेंगे.

परीक्षा देने वाले 12 छात्र हैं पॉजिटिव, 25 से अधिक के परिवार वाले संक्रमित

फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले छात्रों में 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव है. यह सभी छात्र हॉस्टल नंबर 8 में आइसोलेटेड है. इसके अलावा 25 छात्रों के परिवार वाले भी संक्रमित हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp