Ranchi : पहाड़ी मंदिर के मुख्य गेट के सामने वाले रोड पर बीते एक सप्ताह से बना एक फीट गहरा गड्ढा श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए खतरे का कारण बना हुआ था. इस खबर को लगातार डॉट इन ने प्रमुखता से 24 जुलाई को शीर्षक ‘’पहाड़ी मंदिर के मुख्य गेट के सामने बना एक फीट का गड्ढा, दे रहा हादसे को न्योता’’ से प्रकाशित किया. जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और इस गड्ढे को कुछ ही घंटे के अंदर भरवा दिया.
पहले की तस्वीर
अब की तस्वीर
कई बार की शिकायत, पर किसी ने नहीं ली सुध
बता दें कि पूजा दुकानदारों ने गड्ढे को लेकर कई बार शिकायत की थी. लेकिन पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने और प्रशासन ने सुध नहीं ली है. जब लोगों ने लगातार.इन के संवाददाता को इसकी जानकारी दी तो हमने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुली और गुरुवार को गड्ढा भरवाया गया.
दुकानदारों ने की सराहना, बोले-इसी तरह जनहित मुद्दे छापनी चाहिए
दुकानदारों ने लगातार.इन की सराहना की है. उन्होंने कहा कि न्यूज पोर्टलों में जनहित की खबरों को इसी तरह प्रमुखता से छापनी चाहिए. इससे लोगों में मीडिया के प्रति भरोसा बढ़ता है. जैसे लगातार.इन जनता की आवाज बन रहा है, बाकी मीडिया वालों को भी ऐसा करना चाहिए. यदि मीडिया ईमानदारी से जनहित के मुद्दे उठाए, तो प्रशासन को जवाबदेह होना ही पड़ता है. यह बात आज साबित हो गई.
गड्ढा भरा नहीं जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में सोमवारी के दिन मंदिर में भीड़ ज्यादा होती है. तीसरे सोमवारी के दिन भी भीड़ होगी. अगर इस गड्ढे को भरा नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment