Jamshedpur : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से शुक्रवार को टेल्को रीक्रिएशन क्लब में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों समेत शहर के कई लोगों ने रक्तदान किया. दिनभर चले शिविर में 142 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स प्लांट हेड विशाल बादशाह, टाटा कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा, एचआर हेड मनीष जैन, टाटा कमिंस सीएसआर को-ऑर्डिनेटर मृदुल कुमार त्रिपाठी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह, टाटा मोटर्स एडमिन हेड वी एन सिंह, टाटा मोटर्स डीजीएम टाउन हेड रजत सिंह, सीएसआर अधिकारी अचिंतो सिंह, विशाल कुमार, राकेश कुमार समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-exercise-to-connect-naxalites-with-the-mainstream-by-staging-bhatke-rahi/">जमशेदपुर
: भटके राही का मंचन कर नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद इनका रहा सक्रिय योगदान
शिविर को सफल बनाने में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, काउंसलर महासचिव बिजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संजय कुमार प्रसाद, बबलू चौबे, राजकुमार सिंह, कौशलेस तिवारी, राजेश राय, राजेश पांडेय, योगेश पांडेय, उपेंद्र शर्मा, रोहन राज, प्रेम कुमार, ऋषि राज, राहुल राज आदि ने सक्रिय योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : दूसरी">https://lagatar.in/yogi-adityanath-became-the-cm-of-up-for-the-second-time-keshav-prasad-maurya-also-took-oath/">दूसरी
बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य ने भी ली शपथ [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment