Search

LagatarImpact : अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने खेलगांव में 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड जल्द शुरू करने का दिया निर्देश, किया निरीक्षण

Ranchi : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने खेलगांव मेगा कोविड केयर सेंटर में तैयार किए जा रहे 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. Lagatar.in वेब पोर्टल में छपी खबर के बाद स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को इस मेगा कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान रांची डीसी, डीडीसी समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. डीसी छवि रंजन ने अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव को मेगा कोविड केअर सेंटर की कार्य योजना की विस्तार से जानकारी दी. वही अपर मुख्य सचिव ने इलाजरत कोविड मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली.

Lagatar.in ने खेलगांव में बन रहे मेगा कोविड केयर सेंटर की खबर को प्रमुखता से छापी थी

बता दें कि मंगलवार सुबह ही “राज्य के सबसे बड़े कोविड सेंटर के लिए सीसीएल और सरकार दोनों तैयार, फिर भी क्यों लटका है मामला” शीर्षक से खबर छापी थी. खबर में इस बात का जिक्र था कि झारखंड में बेड की कमी होने से कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. लेकिन फिर भी खेलगांव में कोविड सेंटर अभी तक नहीं बनाया जा सका है. अगर यह सेंटर सही समय पर शुरू कर दिया जाये, तो झारखंड के लिए कोरोना काल में इससे अच्छी बात नहीं हो सकती. दो दिन पहले ही रांची सांसद संजय सेठ ने Lagatar.in को बताया था कि उन्होंने कोयला मंत्रालय से राज्य में एक बड़ा कोविड सेंटर बनाने का आग्रह किया था. उन्हें मंत्रालय की तरफ से आश्वासन दिया गया कि इस काम में सीसीएल पूरी तरह से उनकी मदद करेगा.

कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय सुविधा सहित सभी बातों की ली जानकारी

अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कोविड मरीजों के खानपान की व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय इत्यादि की व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने टावर नंबर 3 और 4 का निरीक्षण करते हुए वहां पर इलाजरत कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही कोविड-19 मरीजों के इलाज करने का निर्देश दिया.

200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को जल्द शुरू करने का दिया आश्वासन

डीसी छवि रंजन ने मेगा कोविड केअर सेंटर में उपलब्ध संसाधनों और चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विकास आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही शीघ्र ही 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को कार्यरत करने का आश्वासन भी दिया. वहीं अपर मुख्य सचिव ने मेगा कोविड केयर सेंटर के समय-समय पर साफ सफाई करने तथा बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण हेतु उपलब्ध कार्यरत एजेंसी अन्नपूर्णा को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Follow us on WhatsApp