The heinous incident in #Lakhimpur">https://twitter.com/hashtag/Lakhimpur?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Lakhimpur
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October">https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1445015977171685376?ref_src=twsrc%5Etfw">October
yesterday is a blot on humanity & a blatant display of majoritarian cruelty by the Ruling Party in UP & at Centre. I strongly condemn their undemocratic attempts to detain all Opposition leaders from meeting the bereaved families of the victims
4, 2021
वादा था `रामराज` देने का, दिया जा रहा है `किलिंग राज`
बता दें कि लखीमपुर में हुई हिंसा के लिए पूरा विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वादा किया गया था `रामराज` देने का, उसके बदले दिया जा रहा है `किलिंग राज.` मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा है, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. बीजेपी सरकार लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करती है. वे केवल तानाशाही चाहते हैं. क्या यही `रामराज` है? नहीं ये `किलिंग राज` है." इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-eight-cyber-criminals-arrested-for-cheating-8-mobile-phones-15-sim-cards-and-four-atm-cards-recovered/">देवघर: ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधकर्मी गिरफ्तार, 8 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद
गृह राज्य मंत्री के बेटे ने आरोपों को किया खारिज
इससे पहले लखीमपुर जा रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेने से पहले धक्का-मुक्की भी हुई. अखिलेश यादव को लखनऊ में ही रोका गया, वो वहीं धरने पर बैठ गए. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने चार किसानों को कार से कुचला. वहीं केंद्रीय मंत्री ने आरोपों को ख़ारिज कर कहा, उनका बेटा घटनास्थल पर नहीं था. वहीं आरोप के बीच कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने और उनके बेटे को गिरफ़्तार करने की मांग की कांग्रेस है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ये जो जनरल डायर की सरकार है, उसे जनता भगाकर मानेगी. इसे भी पढ़ें- लखीमपुर">https://lagatar.in/protest-march-against-death-of-farmers-effigy-burnt/">लखीमपुरखीरी में किसानों की मौत के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, किया पुतला दहन [wpse_comments_template]
Leave a Comment