style="color: #ff6600;">लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, इस क्रम में कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी में भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. वे मौन भी रहेंगे. इससे पहले वे पीड़ित परिवारों से मिले, सिद्धू मृतक किसान लवप्रीत के घर जाने के अलावा पत्रकार रमन कश्यप के भी घर गये.
इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishor-poured-cold-water-on-the-enthusiasm-of-congress-said-misunderstanding-expectation-of-return-after-lakhimpur-incident/">प्रशांतJustice Delayed - Justice Denied … With family of brave heart Lovepreet Singh (20), victim of brutal murders by Union Minister’s son pic.twitter.com/Oa3KQ5Gl0m
">https://t.co/Oa3KQ5Gl0m">pic.twitter.com/Oa3KQ5Gl0m
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October">https://twitter.com/sherryontopp/status/1446439804674084876?ref_src=twsrc%5Etfw">October
8, 2021
किशोर ने कांग्रेस के उत्साह पर ठंडा पानी डाला, कहा, लखीमपुर कांड के बाद वापसी की उम्मीद पालना गलतफहमी अनशन पर बैठने से पूर्व सिद्धू ने कहा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी तक वे नहीं हटेंगे. सिद्धू ने मौनव्रत से पहले कहा कि जब तक अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर कार्रवाई नहीं होती, वे जांच में शामिल नहीं होते, तब तक वे यहां भूख हड़ताल पर रहेंगे,उन्होंने कहा, इस बयान के बाद मैं मौन हूं और किसी से कोई बात नहीं करूंगा. साथ ही सिद्धू ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की. बता दें कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से लिखित में यह बात कही. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-khiri-violence-the-supreme-court-reprimanded-the-yogi-government-the-case-is-of-302-so-why-was-there-no-arrest/">लखीमपुर
खिरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकारा, मामला 302 का है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई
Leave a Comment