Search

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

Lagatar Desk : लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिमांड याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आशीष मिश्रा को तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि शनिवार देर रात केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस कस्टडी में एसआईटी पूछताछ करेगी. हालांकि एसआईटी ने कोर्ट से आशीष मिश्रा की 15 दिनों के लिए कस्टडी की मांग रखी थी. इसे भी पढ़ें - करमपदा">https://lagatar.in/workers-drive-away-outsiders-who-came-to-stop-loading-at-karampada-mines/">करमपदा

माइंस में लोडिंग बंद कराने आए बाहरी लोगों को मजदूरों ने खदेड़कर भगाया

क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा से 32 सवाल पूछे थे

इससे पहले शनिवार को आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी, पुलिस लाइन में  स्थित  क्राइम ब्रांच  के कार्यालय पहुंचे थे. आशीष मिश्रा घटना के वक्त कहां थे? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  लगभग 32 सवाल गये थे. आशीष मिश्रा घटना के वक्त कहां थे? क्या आशीष मिश्रा थार गाड़ी में मौजूद थे या नहीं? नोटिस के बाद शुक्रवार को पेश क्यों नहीं हुए . कहा जा रहा था कि आशीष नेपाल भाग गये हैं. लेकिन मुख्य आरोपी के पिता अजय मिश्रा ने कहा था कि वे कहीं नहीं गये हैं. वे साक्ष्य के साथ पेश होंगे. इसे भी पढ़ें -  झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-got-one-more-judge-the-number-of-judges-increased-to-20/">झारखण्ड

हाईकोर्ट को मिले एक और न्यायाधीश, जजों की संख्या हुई 20

क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को दोबारा तलब किया था 

गौरतलब है कि लखीमपुर पुलिस जब समन लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पहुंची थी, तब वहां कोई नहीं था. पुलिस ने  राज्यमंत्री के घर नोटिस चिपका किया था. बीते शनिवार को क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को दोबारा तलब किया था. बता दें  कि क्राइम ब्रांच ने आशीष को पहले बीते शुक्रवार भी तलब किया था, लेकिन तब आशीष नहीं पहुंचा था. इसे भी पढ़ें - प्रशासन">https://lagatar.in/administration-kept-saying-that-there-is-a-ban-on-work-but-prosperity-builder-continued-construction-on-tribal-land/">प्रशासन

कहता रहा काम पर रोक है, मगर समृद्धि बिल्डर ने आदिवासी जमीन पर निर्माण जारी रखा

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों पर कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे के ड्राइवर ने  किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद भारी बवाल और हंगामा शुरू हो गया था. इस झड़प  में 8 लोगों की जान चली गयी है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मरने वालों में 4 किसान और 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक पत्रकार हैं. इसे भी पढ़ें - Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-big-b-accidentally-made-a-mistake-told-his-own-age-more/">Birthday

Special :  बिग बी से हो गया गलती से मिस्टेक, अपनी ही उम्र बता दी ज्यादा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp