Lakhisarai : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. घर के भीतर हुए घरेलू विवाद में पिता–पुत्र दोनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राम उदय शंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ नाटो, जो आईटीबीपी जवान हैं और फिलहाल छपरा में तैनात थे, छुट्टी लेकर घर आए थे. मंगलवार की रात, उनके और पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई.
पिता की हत्या और बेटे की आत्महत्या
पत्नी और विकास के बीच बढ़ती बहस की आवाज सुनकर राम उदय शंकर सिंह उन्हें समझाने पहुंचे. गुस्से में आकर विकास ने अपने पिता पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके तुरंत बाद, विकास ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार और बड़हिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचे.घटनास्थल को सील किया गया हथियार और खोखे फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अधिकारियों ने बताया कि घटना के असली कारण का पता परिवार के अन्य सदस्यों के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment