Ranchi: रांची के लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल,पुंदाग में शुक्रवार को बच्चों को कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र में आ रही परेशानी के बारे में बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विशेषज्ञ संदीप शर्मा बच्चों के साथ प्राचार्य पीके ठाकुर तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी विषयों के शिक्षकगण मौजूद थे.
पढ़ने की शैली को और मजबूत करना होगा
दिल्ली से आए विशेषज्ञ संदीप शर्मा ने बच्चों को पाठक्रम में आयी नवीनता को बड़े ही सरल, सहज तरीके से समझाया. कोविड़ के दौरान सीबीएसई पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. एग्जाम के पैटर्न को बदल दिया गया है. पहले दो सेमेस्टर में एग्जाम होते थे. पर अब फिर से टर्मिनल पेपर होंगे. संदीप शर्मा ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें पढ़ने की शैली सिखायी. बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मास्टर माइंड की तरह पढ़ाई करोगे तो सफल होगे. बस पढ़ने की शैली को और मजबूत करना होगा.
इसे भी पढ़ें- BREAKING NEWS : बच्चू यादव 6 दिनों की ईडी रिमांड पर, कोर्ट ने दी पूछताछ की इजाजत