पढ़ने की शैली को और मजबूत करना होगा
दिल्ली से आए विशेषज्ञ संदीप शर्मा ने बच्चों को पाठक्रम में आयी नवीनता को बड़े ही सरल, सहज तरीके से समझाया. कोविड़ के दौरान सीबीएसई पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. एग्जाम के पैटर्न को बदल दिया गया है. पहले दो सेमेस्टर में एग्जाम होते थे. पर अब फिर से टर्मिनल पेपर होंगे. संदीप शर्मा ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें पढ़ने की शैली सिखायी. बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मास्टर माइंड की तरह पढ़ाई करोगे तो सफल होगे. बस पढ़ने की शैली को और मजबूत करना होगा. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-news-bacchu-yadav-on-6-day-ed-remand-court-allows-interrogation/">BREAKINGNEWS : बच्चू यादव 6 दिनों की ईडी रिमांड पर, कोर्ट ने दी पूछताछ की इजाजत [wpse_comments_template]

Leave a Comment