हां! क्रिकेट का मतलब तो एमएस धौनी ही है इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/slow-rate-of-corona-vaccination-in-the-state-lowest-vaccination-in-12-to-14-age-group/">राज्य
में सुस्त कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार, 12 से 14 आयु वर्ग में सबसे कम टीकाकरण
भाजपा को हटाना है देश को बचाना है- लालू
वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग मिले हैं. भाजपा को हटाना है देश को बचाना है. सभी दलों को एक साथ आना है. जिस तरह भाजपा को बिहार से विदा किया गया हैं, उसी तरह पूरे देश में भी बीजेपी को विदा करना है. हम इसके लिए एक हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया गया है कि आपकी पार्टी सबको मिलाने का काम करें. सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर बात करेंगी. जिसपर सोनिया ने आश्वासन दिया है कि संगठन चुनाव के बाद नए अध्यक्ष के साथ बातचीत करेंगे और इस पर रणनीति तैयार करेंगे.इस मुलाकात को विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने के प्रयास जारी हैं जिनका पारंपरिक रूप से टकराव रहा है. इसे भी पढ़ें - नवरात्र">https://lagatar.in/navratri-begins-factionalism-in-rajasthan-congress-extortion-from-jailer-jot-diya-school-maidan/">नवरात्रशुरू, राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी, जेलर से रंगदारी, जोत दिया स्कूल मैदान समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में
विपक्षी दल एकजुट हो तो देश को तबाह करने वालों से छुटकारा मिल सकता है
बता दें कि अगस्त में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ आ गये है. तब से ही संभावना जतायी जा रही है कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार हैं. वहीं पिछले दिनों नीतीश कुमारने दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. नीतीश कुमार ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की ओर से पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर आयोजित एक रैली में कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एकजुट हों तो देश को तबाह करने वालों से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मंच पर थे, जिसे गैर-भाजपा दलों के बीच एकता की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई भी रैली में शामिल नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें - दान">https://lagatar.in/on-the-donated-land-plowed-the-school-playground/">दानकी जमीन पर डोला मन, जोत दिया स्कूल का खेल मैदान [wpse_comments_template]

Leave a Comment