Search

लालू ने बिहार सरकार की तुलना कोरोना से की, ट्वीट कर हुए हमलावर

Patna: जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने बिहार सरकार की तुलना कोरोना (अदृष्य) से की है. लालू ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना और बिहार सरकार में कुछ समानताएं हैं, दोनों जन-जीवन के लिए खतरनाक हैं और दोनों अदृश्य (नजर नहीं आते) हैं.

इससे पहले बक्सर के गंगा नदीं में मिली लाशों को लेकर लालू ने तंज कसा था. अपने ट्वीट में लालू ने कहा था कि जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया. मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और ज़मीन भी नसीब नहीं हुआ. दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया. कुत्ते लाशों को नोच रहे है. हिंदुओं को दफ़नाया जा रहा है. कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp