Search

लालू परिवार ने बहुत लोगों को किया ठंडा, मेरे पति की भी करायी हत्या- BJP सांसद रमा देवी

Patna : पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी सह शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने लालू यादव के परिवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लोगों ने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया था क्यों कि कहीं मेरे पति मुख्यमंत्री न बन जाये. रमा देवी ने यह बयान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ‘ठंडा कर देंगे’ वाले बयान पर आया है.रमा देवी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यादव परिवार ने मेरे पति की किसी से हत्या करवाई.जिन्होंने मेरे पति की हत्या करवाई नीतीश कुमार ने उससे सहयोग लेकर सरकार बना ली. पढ़ें - अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-babulal-marandi-accuses-dsp-noor-mustafa-of-protecting-accused-shahrukh/">अंकिता

हत्याकांड : बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी नूर मुस्तफा पर आरोपी शाहरुख को बचाने का लगाया आरोप
इसे भी पढ़ें -झारखंड,">https://lagatar.in/clouds-will-rain-in-many-states-including-jharkhand-bihar-today-strong-wind-will-blow-with-thunder/">झारखंड,

बिहार समेत कई राज्यों में आज बरसेंगे बादल, गरज के साथ चलेगी तेज हवा

13 जून 1998 को बृज बिहारी प्रसाद की हुई थी हत्या 

गौरतलब है कि 13 जून 1998 को बृज बिहारी प्रसाद की हत्या गोली मारकर की गयी थी. उनकी हत्या तब की गयी थी जब वोपटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पहुंचे हुए थे. सुरक्षा इंतजाम के बीच यूपी के माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला ने एके-47 से गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया था. जिससे बृज बिहारी प्रसाद की मौत हो गई थी. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री जिनका सीएम बनने का सपना टूटा है, यहां-वहां कर रहे हैं, वो लाइन पर आ जाएं नहीं तो ठंडा कर देंगे. जिसके बाद से ही बिहार में बयानों का वार शुरू हो गया हैं. इसे भी पढ़ें -देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-house-collapsed-due-to-heavy-rain-three-people-including-8-day-old-child-died-due-to-debris/">देहरादून

: भारी बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

 बिहार में फिर जंगलराज ला रहे 

जिसपर पलटवार करते हुए रमा देवी ने कहा कि लालू और उनके परिवार ने बहुतों को ठंडा किया है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति बृज बिहारी प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री न बन जाए इसलिए इन लोगों ने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया था. रमा देवी ने कहा कि यह लोग बिहार में फिर जंगलराज ला रहे हैं. यह लोग सिर्फ परिवारवाद, खानदानवाद में भरोसा रखते हैं. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-criminals-shot-a-person-in-cheshire-home-road/">रांची

: चेशायर होम रोड में अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, रिम्स में भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp