Search

सजा के ऐलान से पहले मंदिर पहुंचा लालू परिवार, शुरू हुई विशेष पूजा

Gopalganj  : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में दोषी पाये गये लालू यादव को सजा सुनायी जायेगा. जिससे लेकर लालू के पैतृक गांव फुलवरिया में मायूसी छायी हुई है. आज सुबह से ही गांव के पंच मंदिर में लालू यादव के परिजन और समर्थकों भगवान से प्रार्थना कर रहे है. लालू को चारा घोटाला में सजा से मुक्ति के लिये विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-393-points-selling-in-it-and-banking-stocks/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 393 अंक टूटा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

मंदिर में आरती और हवन का दौर चल रहा है

बता दें कि फुलवरिया में पंच मंदिर को लालू प्रसाद ने बनवाया था. लालू जब भी अपने पैतृक गांव आते है तो इस मंदिर में दर्शन करने जाते है. आज सुबह से ही मंदिर में आरती और हवन का दौर चल रहा है. . मां दुर्गा की आरती कर लालू प्रसाद के परिजनों ने उनके स्वस्थ होने और कम से कम सजा मिले की कामना कर रहे है. मंदिर के पुजारी दयाशंकर पांडेय की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन संपन्न किया गया है. इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-bajrang-dal-worker-stabbed-to-death-in-shivamogga-protested-against-hijab-section-144-imposed-in-the-area/">कर्नाटक

: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, हिजाब के विरोध किया था पोस्ट, इलाके में धारा 144 लागू

केंद्र सरकार और  राज्य सरकार षड्यंत्र रच कर जेल भेज रहे है

वहीं लालू के समर्थक दुर्गा के साथ-साथ हनुमान जी, प्रभु श्रीराम, भगवान शंकर की पूजा अर्चना की इसके बाद हवन भी कर रहे है. परिजन उमेश यादव ने बताया कि हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि उन्हें कम से कम सजा सुनायी जायेगी. लालू यादव के पोता सुदीश कुमार यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य काफी बिगड़ी हुई है, ऐसे में केंद्र सरकार और  राज्य सरकार षड्यंत्र रच कर उन्हें जेल भेजना चाहती है. इसे भी पढ़ें - फरहान">https://lagatar.in/at-the-wedding-of-farhan-and-shibani-hrithik-danced-fiercely-on-the-song-sanorita-the-video-went-viral/">फरहान

और शिबानी की शादी में ऋतिक ने ‘सैनोरीटा’ सॉन्ग पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

लालू समेत 75 लोगों को दोषी पाया गया हैं

बता दें कि रांची के सीबीआई कोर्ट में आज सजा का ऐलान होना है. 15 जनवरी को लालू समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया था. जबकि इस मामले में 24 लोगों को बरी कर दिया गया था. अंदेशा जताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास सजा का ऐलान हो सकता है. कोर्ट के फैसले पर रांची से लेकर पटना तक की लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. इसे भी पढ़ें - अमेरिका">https://lagatar.in/america-claims-russia-has-ordered-the-attack-russian-tank-moved-towards-ukraine/">अमेरिका

का दावा, रूस दे चुका है हमले का आदेश, यूक्रेन की तरफ बढ़ी रूसी टैंक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp