Search

सिंगापुर से इलाज करा कर दिल्ली लौटे लालू प्रसाद यादव

Delhi : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार की रात को दिल्ली लौट आये है. दिवाली की रात वह अपनी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास पहुंचे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए 11 अक्टूबर को सिंगापुर गये थे. जहां डॉक्टरों की सलाह लेकर वो 25 अक्टूबर को वापस देश लौट आये हैं. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/despite-the-ban-on-firecrackers-in-delhi-firecrackers-were-burst-air-pollution-increased/">दिल्ली

में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर फोड़े गये पटाखे, वायु प्रदूषण बढ़ा

 सिंगापुर में 13 दिनों तक रहे लालू यादव 

लालू प्रसाद यादव करीब 13 दिनों तक सिंगापुर में रहे. इस दौरान लालू के साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे. सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्या के अलावा, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, सांसद बेटी मीसा भारती के अलावा विधान पार्षद सुनील सिंह, सुभाष यादव मौजूद थे. गौरतलब है कि लालू यादव को कई तरह की बीमारियां है. वो किडनी की समस्या से भी जूझ रहे है. फिलहाल वह सिंगापुर के डॉक्टरों की रायशुमारी के बाद दिल्ली लौट आये हैं. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-murder-of-a-young-man-by-hitting-him-with-a-sharp-weapon-in-itki/">रांची

: इटकी में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या

 कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक ही देश से बाहर रहने की अनुमति दी थी 

गौरतलब है कि कोर्ट से लालू यादव को 25 अक्टूबर तक ही देश से बाहर रहने की अनुमति दी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर कोर्ट से अनुमति लेकर लालू यादव लंबे इलाज के लिये सिंगापुर जा सकते हैं. हालांकि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है. आगे लंबे इलाज के लिये लालू एक बार फिर सिंगापुर जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - 200">https://lagatar.in/britain-the-country-of-the-british-who-ruled-india-for-200-years-is-now-in-the-hands-of-indian-sage-sunak/">200

साल तक भारत पर राज करने वाले अंग्रेजों का देश ब्रिटेन अब भारतवंशी ऋषि सुनक के हाथ में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp