Search

चुनाव से पहले लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत, लैंड फॉर जॉब केस में टला फैसला

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए राहत की खबर आई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहे लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) मामले में आज फैसला नहीं आ सका.

 

अदालत ने अब फैसला 4 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है. बता दें कि CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए थे.


यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर करते हुए आरोप लगाया था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले नौकरियां दीं, यानी जिन उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी गई, उनके परिवारों ने बदले में अपनी जमीन लालू परिवार या उससे जुड़े लोगों के नाम की.

 

सीबीआई के अनुसार, इस दौरान रेलवे में नौकरी देने के नाम पर बिहार और झारखंड के कई लोगों से जमीन ली गई. इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत कई लोगों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं.

 

हो, लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर आरजेडी नेताओं और उनके समर्थकों ने किसी भी तरह की अनियमितता को स्वीकार्य नहीं किया है. बल्कि इसे लगातार वे साजिश करार दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की माने तो, वे लगातार यह कहते दिखे हैं कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है, सच्चाई हमारे साथ है. यह केस राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp