Delhi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार दिल्ली में हैं. हालांकि पटना में सत्ता पक्ष के लोग उन्हें खोज रहे हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में तो लापता का पोस्टर भी चिपका दिया गया. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो की सेहत अच्छी नहीं है. उनके फेफड़े में पानी की समस्या गंभीर है. वो ज्यादा देर तक बोल भी नहीं पाते हैं. लिहाजा परिवार के सदस्य दिल्ली में उनकी देखभाल में लगे हैं. हालांकि तेजस्वी अपने विधान सभा क्षेत्र राघोपुर नहीं गए. लेकिन राघोपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहायता कैंप लगाकर उनकी कमी को पूरा करने का प्रयास जरुर किया है. आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्वास्थ्य अभी स्थिर है.
राबड़ी देवी का दिल्ली प्रवास
तेजस्वी के करीबा बताते हैं कि इन दिनों तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. लालू प्रसाद को डायबिटीज है, दिल की बीमारी है, किडनी ठीक से काम नहीं कर रही, लंग्स में पानी भी भरा है. लालू प्रसाद की पत्नी भी पटना में घर छोड़कर उनके साथ ही चार माह से दिल्ली में रह रही हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात की है कि लालू प्रसाद की सेहत उपर-नीचे होती रहती है. जिस दिन वे कुछ ही मिनटे के लिए वर्चुअल मीटिंग से जुड़े थे उस दिन ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद की स्थिति ऐसी बिल्कुल नहीं है कि उनको बिहार लाया जा सके. दिल्ली में मीसा भारती के घर AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों की निगरानी में रह रहे हैं. ऐसे वक्त में ज्यादा से ज्यादा समय लालू प्रसाद के पास बिताना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर वे सरकार को घेर जरूर रहे हैं पर फिजिकली पटना से दूर हैं.
तेजस्वी दिल्ली से कर रहे मीटिंग
राज्य में नए पुलिस कानून, बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार के सवाल पर विधानसभा घेराव के लिए 23 मार्च को वे सड़क पर उतरे थे. उस समय उन पर सरकार ने मुकदमा भी किया था. विधानसभा के सत्र में भी वे मौजूद रहे. मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग के लिए कई बार प्रेस कांफ्रेंस की. लालू प्रसाद को जिस दिन कोर्ट ने जमानत दी उस दिन भी तेजस्वी पटना में थे. लेकिन उसके बाद से वे दिल्ली में ही हैं. अपने विधायकों, पार्षदों के साथ उन्होंने वर्चुअल मीटिंग भी दिल्ली से ही की. उसमें लालू प्रसाद भी जुड़े थे. लालू प्रसाद ने अपने जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में लोगों की मदद करें.