Search

लालू दिल्ली गये, रविवार को सीएम नीतीश संग सोनिया गांधी से मिलेंगे

Patna : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. रविवार को वह सीएम नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. आरजेडी प्रमुख ने शनिवार को दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी साजिश रच रही है. 2024 में बीजेपी का देश से सफाया हो जाएगा.

इलाज के लिए सिंगापुर जाने का भी है कार्यक्रम

कहा जा रहा है लालू यादव को अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराना है. इसको लेकर वह सिंगापुर जाना चाहते हैं. सीबीआई कोर्ट से उनका पासपोर्ट जारी कर दिया गया है तो वह विदेश जाकर अपना इलाज कराएंगे. लालू प्रसाद सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराने जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं . कहा जा रहा है कि वह जब दिल्ली रवाना हुए हैं तो वहीं से इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-after-killing-wife-and-son-and-daughter-for-dowry-face-burnt-with-acid/">बिहार

: दहेज के लिए पत्नी और बेटा-बेटी को मारकर तेजाब से चेहरा जलाया

नीतीश के साथ सोनिया से मिलेंगे लालू

इससे पहले लालू प्रसाद 25 सितंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.नीतीश कुमार पहले जब दिल्ली पहुंचे थे, तब सोनिया गांधी निजी कारणों से विदेश यात्रा पर थीं. इसलिए उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी.लेकिन अब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार सोनिया गांधी से 25 सितंबर को मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव के रहने की भी बात सामने आ रही है.

देवीलाल की जयंती पर विपक्षी नेताओं का जुटान

बताया जा रहा है कि हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन है. इसमें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उत्तरप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री. प्रकाश सिंह बादल, शरद यादव, केसी त्यागी व सुखबीर सिंह बादल सहित अनेक पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे. नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-cattle-thieves-crushed-four-with-pickup-van-two-died-road-jam-in-protest/">बिहार

: मवेशी चोरों ने पिकअप वैन से चार कुचला, दो ने दम तोड़ा, विरोध में रोड जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp