Search

लालू यादव का तंज, ए मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में

Patna :   बिहार में साल 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. 

 

लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में. ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा.  लालू ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि ए मोदी जी! बिहार को नहीं दिया फैक्ट्री, बिहार में अब कभी नहीं मिलेगी विक्ट्री. 

 

लालू यादव का यह बयान पीएम मोदी के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस मंच से उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई थी.

 

गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें 

लालू यादव ने एक अन्य पोस्ट पर कहा कि क्या पीएम मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो. चेतावनी दी कि गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें. यह बिहार है. 

 

बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं. क्या यह उचित है. शर्मनाक...

 

 https://lagatar.in/madhubani-rs-3-lakh-robbed-from-couple-in-broad-daylight

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp