Ranchi : झारखंड में नक्सलियों और संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है. राज्य में हर महीने औसतन तीन एनकाउंटर की घटनाएं हो रही हैं. पिछले आठ महीनों में झारखंड पुलिस ने राज्य के अलग अलग जिले में कुल 26 नक्सलियों और अपराधियों को मार गिराया है.
इनमें झारखंड में सक्रिय अलग-अलग संगठन के 23 नक्सली और तीन कुख्यात अपराधी शामिल हैं. हालांकि इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ और आईईडी की चपेट में आने से पांच जवान शहीद भी हुए हैं.
साल 2025 में मारे गए नक्सलियों और अपराधियों की लिस्ट :
- 13 अगस्त : चाईबासा में पोस्ता के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया.
- 11 अगस्त : गोड्डा में पुलिस से एनकाउंटर में अपराधी सूर्या हांसदा मारा गया था.
- 05 अगस्त : गुमला में पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कमांडर 15 लाख का इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया था.
- 26 जुलाई : गुमला जिले में पुलिसवालों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर कर दिए गए. मारे गए सभी नक्सली जेजेएमपी के थे.
- 16 जुलाई : बोकारो में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.
- 26 मई : लातेहार पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव को एनकाउंटर में ढेर किया था.
- 24 मई : लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी सुप्रीमो 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख के इनामी प्रभात गंझू को मार गिराया था.
- 27 मई : पलामू में पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को ढेर किया था.
- 21 अप्रैल : बोकारो जिले के लुगु पहाड़ पर सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ माओवादी मारे गए थे.
- 11 मार्च : 100 से ज्यादा मामलों में आरोपी झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एटीएस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
- 29 जनवरी : चाईबासा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी.
- 22 जनवरी : बोकारो में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे.
- 11 जनवरी : रामगढ़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का एनकाउंटर किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment