Search

लालू का हुआ इको और ईसीजी जांच, दांत दर्द से हैं परेशान, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया बाहर

Ranchi : डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा के साथ 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है. 15 फरवरी को दोषी करार होने के बाद लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. सुनवाई से पूर्व लालू प्रसाद यादव काफी तनाव में थे. उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है. लालू हार्ट की समस्या से भी ग्रसित हैं. ऐसे में मेडिकल बोर्ड की टीम ने लालू प्रसाद यादव का इकोकार्डियोग्राफी करवाया है. पेइंग वार्ड से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू को कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया. जहां ईसीजी और इको जांच किया गया. यहां से फिर दांत दर्द की परेशानी से जूझ रहे लालू को डेंटल विभाग लाया गया. इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/are-custodians-constitution-baking-bread-by-setting-fire-government/">क्या

संविधान की संरक्षक सरकारें आग लगाकर रोटियां सेंक रही हैं!

उम्र के हिसाब से लालू का हार्ट का फंक्शन ठीक- डॉ प्रकाश कुमार

  कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की इकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि हार्ट का पंपिंग फंक्शन ठीक है. लालू को जो कृत्रिम वाल्व लगाया गया है वह सही से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि लालू के उम्र के हिसाब से हार्ट का फंक्शन ठीक है. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-according-to-the-order-of-the-cbi-court-lalu-will-get-the-benefit-of-section-428-of-crpc-time-spent-in-jail-will-be-valid/">Lagatar

Exclusive: CBI कोर्ट के आदेश के मुताबिक लालू को मिलेगा CrPC की धारा 428 का लाभ, जेल में बिताया गया समय होगा मान्य

लालू के करीबी भोला यादव की पहुंचे हैं रिम्स

लालू के करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला यादव भी रिम्स पहुंचे हैं. कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर जब लालू प्रसाद का इकोकार्डियोग्राफी जांच हो रहा था. उस वक्त लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव वहा मौजूद थे. कार्डियोलॉजी बिल्डिंग से डेंटल विभाग तक आने के दौरान भोला यादव लालू के साथ एंबुलेंस में सवार होकर पहुंचे.

करीब एक घंटे तक चेकअप के लिए बाहर थे लालू

12:25 में रिम्स के पेइंग वार्ड से लालू प्रसाद यादव के इकोकार्डियोग्राफी जांच के लिए बाहर निकाला गया. एंबुलेंस से उन्हें कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया. जहां इकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी में 10 मिनट का वक्त लगा. जिसके बाद 12:39 में लालू को कार्डियोलॉजी विभाग से बाहर निकाला गया. 12:43 में एम्बुलेंस रिम्स के डेंटल विभाग पहुंची. जहां दांत के चेकअप के बाद 01:11 मिनट में एम्बुलेंस डेंटल विभाग से रिम्स के पेइंग वार्ड के लिए. 01:13 मिनट पर लालू रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-lic-chairman-hints-ipo-may-be-postponed/">Russia-Ukraine

dispute:  एलआईसी के चैयरमेन ने दिये संकेत, टल सकता है आईपीओ!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp