Search

लैंड स्कैम: तलहा खान ने कोर्ट से मांगी बेल, शनिवार को विस्तृत बहस

Ranchi : रांची PMLA कोर्ट में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी तलहा खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने विस्तृत बहस सुनने के लिए 19 अगस्त की तारीख निर्धारित निर्धारित की है. तलहा खान की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की. वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की. तलहा खान को ED ने अप्रैल महीने में गिरफ्तार किया था. इसपर सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है. इसे भी पढ़ें -नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-spins-everything-like-a-jalebi-does-not-even-talk-about-the-issue-prashant-kishor/">नीतीश

कुमार हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते, मुद्दे पर तो बात ही नहीं करते-प्रशांत किशोर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp