Search

वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम दिन, सारण में अखिलेश-रोहिणी हुए शामिल, तेजस्वी बोले - BJP घबराई हुई है

Patna :   इंडि गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा सारण पहुंच गई है. आज यात्रा का आखिरी दिन है. इस यात्रा में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हुए, जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं. 

 

अंतिम दिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी यात्रा में भाग लिया. इस यात्रा के माध्यम से गठबंधन का उद्देश्य देशभर में नागरिकों के मताधिकार की रक्षा और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता को लेकर समर्थन जुटाना है. 

 

ये लोग तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे, पर सत्ता में लौटने वाले नहीं : तेजस्वी 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और एनडीए पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि आज इस ऐतिहासिक यात्रा का अंतिम दिन है और अखिलेश यादव हमारे साथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. 

 

भाजपा पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस यात्रा से वह (भाजपा) घबराई हुई है. एनडीए के लोग सभी तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. लेकिन ये लोग बिहार में सत्ता में लौटने वाले नहीं हैं. 

 

भाजपा शुरू से ही हिंसा करती आई है 

तेजस्वी ने पटना में शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा) शुरू से ही हिंसा करते आए हैं. भाजपा और एनडीए में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की भरमार है. इनका असली चेहरा जनता जान चुकी है. 

 

 

बिहार के बाहर तक सुनाई दे रही आंदोलन की गूंज : मनोज झा

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा. कहा कि यह यात्रा अब राहुल-तेजस्वी की मुहिम नहीं रही, बल्कि यह आम जनता के दिलों की आवाज़ बन चुकी है. 

उन्होंने दावा किया कि इस आंदोलन की गूंज केवल बिहार ही नहीं, बल्कि बिहार के बाहर तक सुनाई दे रही है. 

 

अखिलेश के आने से इस आंदोलन को मिलेगी और मजबूती 

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने को ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि अखिलेश यादव जी का मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होना लोकतंत्र की रक्षा के इस आंदोलन को और मजबूती देता है. 

 

वे भाजपा द्वारा लोकतंत्र को नष्ट करने के कथित प्रयास के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक दृढ़ सहयोगी हैं और गरीबों व वंचितों की एक सशक्त आवाज़ हैं. 

 

पटना के गांधी मैदान में होगी जनसभा

बता दें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है. कल 31 अगस्त को सभी विश्राम करेंगे. इसके बाद एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कार्यक्रम का समापन होगा. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp